ETV Bharat / city

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनपीएस कर्मचारियों का ऐलान, 11 दिसंबर को धर्मशाला में निकलेगी महारैली - न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को (restoration old pension Demand in Himachal) लेकर कर्मचारियों के द्वारा लगातार अपनी मांग उठाई जा रही है. अब कर्मचारी इस मांग को शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाने जा रहे हैं. जिला कुल्लू से भी 1000 कर्मचारी धर्मशाला का रुख करेंगे और धर्मशाला में न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ हिमाचल के द्वारा एक विशाल रैली भी (MahaRally of NPS employees in Dharamshala) आयोजित की जाएगी.

Himachal NPS employees
कुल्लू एनपीएस कर्मचारी महासंघ
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 1:56 PM IST

कुल्लू: धर्मशाला में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 11 दिसंबर को न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ हिमाचल की ओर से विधानसभा सत्र के दौरान एक महारैली निकालने का (MahaRally of NPS employees in Dharamshala) निर्णय लिया गया है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न खंडों से कर्मचारी धर्मशाला पहुंचेंगे.

जिला कुल्लू एनपीएस कर्मचारी महासंघ के (Kullu NPS Employees Federation) अध्यक्ष विनोद डोगरा का कहना है कि जिला कुल्लू में भी कर्मचारी महासंघ के नौ खंड हैं और सभी खंडों से दर्जनों कर्मचारी धर्मशाला जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम में काफी खामियां हैं, जिसका खामियाजा सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारी एकजुट हैं और धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान भी सरकार के समक्ष महारैली के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुखता से रखा जाएगा.

वीडियो

गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारियों के अनुसार साल 2015 के बाद जब कर्मचारी सेवानिवृत्त होने लगे तो उसके बाद उन्हें न्यू पेंशन स्कीम की खामियां नजर आने लगी. जो सरकारी कर्मचारी सेवाकाल के दौरान 60 हजार रुपये तनख्वाह लेता था, उसे मात्र 500 से 15 सौ रुपये पेंशन मिलने लगी. जिससे कर्मचारियों को खासी दिक्कतें पेश आने लगी. ऐसे में न्यू पेंशन में पेश आ रही दिक्कतों को लेकर कर्मचारियों के द्वारा महासंघ का गठन किया गया है. प्रदेश सरकार से लगातार मांग रखी जा रही है (restoration old pension Demand in Himachal) कि वह पुरानी पेंशन व्यवस्था को ही बहाल करें.

ये भी पढ़ें :ढली वर्कशॉप में HRTC बस की बैटरी में भड़की आग

कुल्लू: धर्मशाला में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 11 दिसंबर को न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ हिमाचल की ओर से विधानसभा सत्र के दौरान एक महारैली निकालने का (MahaRally of NPS employees in Dharamshala) निर्णय लिया गया है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न खंडों से कर्मचारी धर्मशाला पहुंचेंगे.

जिला कुल्लू एनपीएस कर्मचारी महासंघ के (Kullu NPS Employees Federation) अध्यक्ष विनोद डोगरा का कहना है कि जिला कुल्लू में भी कर्मचारी महासंघ के नौ खंड हैं और सभी खंडों से दर्जनों कर्मचारी धर्मशाला जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम में काफी खामियां हैं, जिसका खामियाजा सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी कर्मचारी एकजुट हैं और धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान भी सरकार के समक्ष महारैली के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुखता से रखा जाएगा.

वीडियो

गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारियों के अनुसार साल 2015 के बाद जब कर्मचारी सेवानिवृत्त होने लगे तो उसके बाद उन्हें न्यू पेंशन स्कीम की खामियां नजर आने लगी. जो सरकारी कर्मचारी सेवाकाल के दौरान 60 हजार रुपये तनख्वाह लेता था, उसे मात्र 500 से 15 सौ रुपये पेंशन मिलने लगी. जिससे कर्मचारियों को खासी दिक्कतें पेश आने लगी. ऐसे में न्यू पेंशन में पेश आ रही दिक्कतों को लेकर कर्मचारियों के द्वारा महासंघ का गठन किया गया है. प्रदेश सरकार से लगातार मांग रखी जा रही है (restoration old pension Demand in Himachal) कि वह पुरानी पेंशन व्यवस्था को ही बहाल करें.

ये भी पढ़ें :ढली वर्कशॉप में HRTC बस की बैटरी में भड़की आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.