कुल्लू: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. पार्टी प्रत्याशी के पक्ष चुनाव प्रचार के लिए कुल्लू पहुंचे संजय दत्त ने कहा कि केंद्र की सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से वह हर मुद्दे को बिना वजह जनता के बीच पेश कर रही है. किसी भी मुद्दे से जनता का ध्यान कैसे हटाना है, वह काम मोदी सरकार अच्छे से करना जानती है.
संजय दत्त ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार देश में कोरोना वैक्सीनेशन की 100 करोड़ डोज पूरा होने पर जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जो लगातार वृद्धि हो रही है, उस पर सरकार मौन बैठी है. फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाना सरकार का दायित्व है.
संजय दत्त ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी कम है, तो उसके बाद भी लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार के समय में भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें काफी ज्यादा थी, लेकिन जनता के हितों को देखते हुए कांग्रेस सरकार ने कभी भी पेट्रोल-डीजल के दामों में अनावश्यक रूप से वृद्धि नहीं की.
केंद्र की मोदी सरकार कह रही है कि फ्री वैक्सीनेशन के कारण आज देश में महंगाई बढ़ी है, लेकिन सरकार इस बात को भूल गई है कि जनता को फ्री में वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाना उनका दायित्व है. चाहे इसके लिए सरकार को कितने भी पैसे खर्च क्यों न करना पड़े.
कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने चीन के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि आज चीन देश की सीमा पर एयरवेज बना रहा है और आए दिन चीन की सेना के साथ झड़प के मामले भी सामने आते हैं, लेकिन उसके बाद भी आज अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कोई कमी नहीं आई है. ऐसे में प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत का नारा कहीं पर भी नजर नहीं आ रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार के माध्यम से भारत चीन को मजबूत बना रहा है.
ये भी पढ़ें : संसदीय क्षेत्र रामपुर के लिए के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, 30 अक्तूबर को है मतदान