किन्नौर: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन की टीम ने सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण भी कर लिया है. यह बात रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कही.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि इस बार जिले के तीनों खंडों में दो-दो मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. सभी मॉडल पोलिंग बूथों पर मतदान के दिन मतदाताओं को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव को उत्सव की तरह आयोजित करने का फैसला प्रशासन ने लिया है. वोटिंग के दिन सभी 6 मॉडल (Enjoy Nati after casting vote in Kinnaur) पोलिंग बूथों पर ट्राइबल नाटी यानी कायंग का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मतदान करने के बाद मतदाता कुछ क्षण नाटी का आनंद ले सकेंगे.
डीसी किन्नौर ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व (Himachal Assembly Election 2022) को उत्सव की तरह मनाया जाएगा. इसके अलावा जिन महिलाओं के शिशु छोटे हैं और वह महिलाएं मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग करने के लिए शिशु को साथ ले आती हैं तो उनके शिशुओं का ध्यान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर रखेंगी. वहीं, डीसी किन्नौर ने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर भाग लें और मतदान अवश्य करें.
ये भी पढ़ें- हर्ष महाजन के सोनिया व प्रतिभा पर बड़े आरोप, कांग्रेस में जैसे राष्ट्रीय स्तर पर मां-बेटे का राज वैसे हिमाचल में भी