ETV Bharat / city

ग्रांफू-काजा मार्ग हुआ नाले में तब्दील, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे सड़क पार - ग्रांफू-काजा मार्ग

लाहौल घाटी सहित मनाली को लाहौल स्पीति से जोड़ने वाला ग्रांफू-काजा मार्ग इन दिनों नाले में तबदील हो गया है. आलम ऐसा है कि लोग जान जोखिम में डालकर सड़क को पार कर रहे हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 1:00 PM IST

कुल्लू: लाहौल घाटी सहित मनाली को लाहौल स्पीति से जोड़ने वाला ग्रांफू-काजा मार्ग को बीआरओ ने एक सप्ताह पहले ही वाहनों के लिए बहाल कर दिया था, लेकिन ये मार्ग बहाल होने के बाद भी बहाल नहीं हो पाया है. कई जगह सड़कें नाले में तब्दील हो गई हैं, जिससे वाहन काजा नहीं पहुंच पा रहे हैं.

लाहौल स्पीति जिला की ये दोनों घाटियां जून से अक्टूबर तक पांच महीने के लिए बहाल रहती हैं. इसी बीच ही काजा घाटी के लोग पर्यटन कारोबार से सालभर के लिए अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं और सैलानी भी इसी अवधि में घूमने का आनंद उठाते हैं.

हालांकि एचआरटीसी ने बस सेवा शुरू कर दी थी, लेकिन सड़क ठीक न होने के कारण उन्हें भी सेवा बंद करनी पड़ी है. लाहौल स्पीति घाटी के मुख्य मार्ग ग्रांफू-सुमदो को बीआरओ ने 2010 में पीडब्ल्यूडी से अपने अधीन किया था, लेकिन नौ साल बाद भी सीमावर्ती क्षेत्र की सड़क की हालत नहीं सुधरी.

ग्रांफू-काजा मार्ग हुआ नाले में तब्दील(विडियो)

लोसर के ग्रामीणों ने बताया कि उनका पर्यटन कारोबार कुंजम दर्रा बहाल होने के बाद ही चलता है. उन्होंने बताया कि बीआरओ ने मार्ग तो बहाल कर दिया है, लेकिन सड़क की हालत सही न होने से मार्ग पर वाहन नहीं चल पा रहे हैं. साथ ही बताया कि बातल से ग्रांफू तक कई नालों में अभी भी पुल नहीं बने हैं.

कुल्लू: लाहौल घाटी सहित मनाली को लाहौल स्पीति से जोड़ने वाला ग्रांफू-काजा मार्ग को बीआरओ ने एक सप्ताह पहले ही वाहनों के लिए बहाल कर दिया था, लेकिन ये मार्ग बहाल होने के बाद भी बहाल नहीं हो पाया है. कई जगह सड़कें नाले में तब्दील हो गई हैं, जिससे वाहन काजा नहीं पहुंच पा रहे हैं.

लाहौल स्पीति जिला की ये दोनों घाटियां जून से अक्टूबर तक पांच महीने के लिए बहाल रहती हैं. इसी बीच ही काजा घाटी के लोग पर्यटन कारोबार से सालभर के लिए अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं और सैलानी भी इसी अवधि में घूमने का आनंद उठाते हैं.

हालांकि एचआरटीसी ने बस सेवा शुरू कर दी थी, लेकिन सड़क ठीक न होने के कारण उन्हें भी सेवा बंद करनी पड़ी है. लाहौल स्पीति घाटी के मुख्य मार्ग ग्रांफू-सुमदो को बीआरओ ने 2010 में पीडब्ल्यूडी से अपने अधीन किया था, लेकिन नौ साल बाद भी सीमावर्ती क्षेत्र की सड़क की हालत नहीं सुधरी.

ग्रांफू-काजा मार्ग हुआ नाले में तब्दील(विडियो)

लोसर के ग्रामीणों ने बताया कि उनका पर्यटन कारोबार कुंजम दर्रा बहाल होने के बाद ही चलता है. उन्होंने बताया कि बीआरओ ने मार्ग तो बहाल कर दिया है, लेकिन सड़क की हालत सही न होने से मार्ग पर वाहन नहीं चल पा रहे हैं. साथ ही बताया कि बातल से ग्रांफू तक कई नालों में अभी भी पुल नहीं बने हैं.

Intro:काज़ा मनाली सड़क पर नालो के चलते वाहनों का गुजरना हुआ मुश्किलBody:लाहुल घाटी सहित मनाली को स्पीति से जोड़ने वाला ग्रांफू-काजा मार्ग बीआरओ ने एक सप्ताह पहले वाहनों के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन यह मार्ग बहाल होने के बाद भी बहाल नहीं हो पाया है। लाहुल स्पीति जिला की यह दोनों घाटियां पांच माह के लिए जून से अक्टूबर तक बहाल रहती हैं। इस बीच ही काजा घाटी के लोग पर्यटन कारोबार से सालभर के लिए अपनी रोजी रोटी कमाते हैं और सैलानी भी इसी अवधि में घूमने का आनंद उठा सकते हैं। मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि वाहन जा नहीं पा रहे हैं। कई जगह सड़क नाले में तबदील हो गई है जिस कारण वाहन काजा नहीं पहुंच पा रहे हैं।
हालांकि एचआरटीसी ने भी बस सेवा शुरू कर दी थी लेकिन सड़क ठीक न होने के कारण उन्हें भी सेवा बंद करनी पड़ी है। स्पीति घाटी के मुख्य मार्ग ग्रांफू-सुमदो को बीआरओ ने 2010 में पीडब्ल्यूडी से अपने अधीन किया था, लेकिन नौ साल बाद भी सीमावर्ती क्षेत्र की सड़क की हालत सुधरने के बजाए बिगड़ती दिख रही है। लोसर के ग्रामीण दोरजे, सोनम और डेकित डोलमा ने बताया कि उनका पर्यटन कारोबार कुंजम दर्रा बहाल होने के बाद ही चलता है।
बीआरओ ने मार्ग तो बहाल कर लिया है लेकिन सड़क की हालत सही न होने के कारण इस मार्ग पर वाहन नहीं चल रहे हैं। चार माह ही उनका पर्यटन कारोबार चलता है लेकिन इस बार सड़क की हालत दयनीय है। Conclusion:काजा निवासी सोहन, टशी और छिमे ने बताया कि बीआरओ 10 साल बाद भी इस मार्ग की हालत नहीं सुधार पाया है। बातल से ग्रांफू तक कई नालों में आज भी पुल नहीं बने हैं। उन्होंने बताया कि छोटा व बड़ा दड़ा नालों की हालत सबसे खस्ता है। उन्होंने बीआरओ से आग्रह किया कि सड़क की हालत शीघ्र सुधारे ताकि पर्यटक वाहन आर पार ही सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.