कुल्लू: जिला कुल्लू में मंगलवार देर रात एक बार फिर बारिश हुई है. वहीं, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण लाहौल घाटी के ग्राम्फू से लेकर काजा की ओर जाने वाली सड़क मार्ग भी प्रभावित हुई है. वाहनों की आवाजाही के लिए यह सड़क बंद हो गई है.
बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम्फू-काजा सड़क मार्ग के डोरनी नाला के समीप रात के समय पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं. जिसके चलते यह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद गई है. वहीं, इस सड़क मार्ग पर सफर करने वाले कुछ वाहन भी भूस्खलन के कारण फंस गए हैं. भूस्खलन की सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है. प्रशासन ने भी स्थानीय लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह इस सड़क मार्ग पर सफर ना करें.
एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि भूस्खलन के कारण सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है. बीआरओ के अनुसार यह सड़क वीरवार दोपहर तक ही वाहनों की आवाजाही के लिए खोली जाएगी. ऐसे में कोई भी यात्री इस सड़क पर सफर करने का खतरा ना उठाएं. जब तक सड़क मार्ग के बहाल होने की सूचना नहीं दी जाती है, तब तक यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें: बोह गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 7 शव बरामद