ETV Bharat / city

राज्यपाल के किन्नौर दौरे का दूसरा दिन आज, छितकुल में आईटीबीपी जवानों को किया सम्मानित - राज्यपाल के दौरे का दूसरा दिन

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का आज किन्नौर दौरे का आज दूसरा दिन (Governor Arlekar second day of Kinnaur tour) है. अपने दौरे के दूसरे दिन वे चीन सीमांत गांव छितकुल (governor Rajendra Vishwanath arlekarr Kinnaur visit) गए जहां उन्होंने आईटीबीपी के जवानों को सम्मानित किया.

Governor Arlekar last day of Kinnaur tour.
राज्यपाल ने आईटीबीपी जवानों को सम्मानित किया,
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 2:49 PM IST

किन्नौर: प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर इन दिनों जनजातीय जिला किन्नौर के तीन दिवसीय दौरे पर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar Kinnaur visit) हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन (Governor Arlekar second day of Kinnaur tour) है. आज अपने दौरे के दूसरे दिन वे चीन सीमांत गांव छितकुल गए जहां उन्होंने आईटीबीपी जवानों से मुलाकात की.

आईटीबीपी जवानों को किया सम्मानित: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने चीन सीमांत गांव छितकुल में आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात के दौरान उनसे चर्चा भी की और विभिन्न गतिविधियों का जायजा भी (Governor Arlekar meet ITBP jawans in kinnaur) लिया. राज्यपाल ने जवानों को बॉर्डर पर देश की सेवा करने के लिए सम्मानित भी किया. इस दौरान जिला के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने आईटीबीपी के जवानों के चीन सीमांत पर माइनस तापमान में ड्यूटी देने की भी सराहा है और जवानों की तारीफ भी (Governor Arlekar honored ITBP jawans) की.

समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन: अपने दौरे के पहले दिन वे सांगला घाटी गए थे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन और गांव के लोगों और आसपास के पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. इस दौरान लोगों ने उनसे क्षेत्र में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने का आग्रह किया और अपनी समस्याएं भी बताई. जिसपर राज्यपाल ने लोगों की समस्या को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया ताकि जिले में और भी विकास हो सके.

कल सांगला क्षेत्र के अन्य गांव का करेंगे दौरा: प्रदेश के राज्यपाल का कल शनिवार को जिले किन्नौर के सांगला क्षेत्र का अंतिम दौरा है. ऐसे में कल उनका अंतिम दौरा सांगला क्षेत्र के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहेगा. जहां वे लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. जिसके बाद वे दोबारा शिमला के लिए रवाना होंगे.

पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किन्नौर को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित किए जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पर्यटन योजना के तहत कार्य किए जाने (Governor Arlekar Kinnaur visit) चाहिए. किन्नौर में ईको टूरिज्म के तहत यहां अगर व्यापक स्तर पर ठहरने की व्यवस्था होती है तो बाहर से आने वाला पर्यटक यहां रुकेगा. उन्होंने इस दिशा में कार्य करने को लेकर भी जनता को आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: शिमला में 14 KM रोपवे बनाने की तैयारी, 15 करोड़ के प्रोजेक्ट को केंद्र की हरी झंडी

किन्नौर: प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर इन दिनों जनजातीय जिला किन्नौर के तीन दिवसीय दौरे पर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar Kinnaur visit) हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन (Governor Arlekar second day of Kinnaur tour) है. आज अपने दौरे के दूसरे दिन वे चीन सीमांत गांव छितकुल गए जहां उन्होंने आईटीबीपी जवानों से मुलाकात की.

आईटीबीपी जवानों को किया सम्मानित: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने चीन सीमांत गांव छितकुल में आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात के दौरान उनसे चर्चा भी की और विभिन्न गतिविधियों का जायजा भी (Governor Arlekar meet ITBP jawans in kinnaur) लिया. राज्यपाल ने जवानों को बॉर्डर पर देश की सेवा करने के लिए सम्मानित भी किया. इस दौरान जिला के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने आईटीबीपी के जवानों के चीन सीमांत पर माइनस तापमान में ड्यूटी देने की भी सराहा है और जवानों की तारीफ भी (Governor Arlekar honored ITBP jawans) की.

समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन: अपने दौरे के पहले दिन वे सांगला घाटी गए थे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन और गांव के लोगों और आसपास के पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की थी. इस दौरान लोगों ने उनसे क्षेत्र में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने का आग्रह किया और अपनी समस्याएं भी बताई. जिसपर राज्यपाल ने लोगों की समस्या को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया ताकि जिले में और भी विकास हो सके.

कल सांगला क्षेत्र के अन्य गांव का करेंगे दौरा: प्रदेश के राज्यपाल का कल शनिवार को जिले किन्नौर के सांगला क्षेत्र का अंतिम दौरा है. ऐसे में कल उनका अंतिम दौरा सांगला क्षेत्र के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहेगा. जहां वे लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. जिसके बाद वे दोबारा शिमला के लिए रवाना होंगे.

पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किन्नौर को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित किए जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि जिले में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पर्यटन योजना के तहत कार्य किए जाने (Governor Arlekar Kinnaur visit) चाहिए. किन्नौर में ईको टूरिज्म के तहत यहां अगर व्यापक स्तर पर ठहरने की व्यवस्था होती है तो बाहर से आने वाला पर्यटक यहां रुकेगा. उन्होंने इस दिशा में कार्य करने को लेकर भी जनता को आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: शिमला में 14 KM रोपवे बनाने की तैयारी, 15 करोड़ के प्रोजेक्ट को केंद्र की हरी झंडी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.