ETV Bharat / city

लाहौल-स्पीति: स्कूल में अनुपस्थित कार्यकारी हेडमास्टर को ADC ने किया सस्पेंड, जानें वजह - अनुपस्थित कार्यकारी हेडमास्टर

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के राजकीय उच्च विद्यालय डेमुल (Government High School Demul) का एडीसी अभिषेक वर्मा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल में कार्यकारी हेडमास्टर समेत पांच और शिक्षक अनुपस्थित हैं. इसके अलावा स्कूल में एक भी विद्यार्थी मौजूद नहीं था. स्कूल में मिड डे मील नहीं बना था इसलिए बच्चों को घर में लंच के लिए भेजा गया था.

Government High School Demul
राजकीय उच्च विद्यालय डेमुल
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 10:05 PM IST

लाहौल-स्पीति: जिले के राजकीय उच्च विद्यालय डेमुल का आज एडीसी अभिषेक वर्मा ने औचक निरीक्षण (ADC Abhishek Verma) किया. इस दौरान कार्यकारी हेडमास्टर छेरिंग दोरजे स्कूल में अनुपस्थित पाए गए. जब स्कूली रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की गई तो पाया कि कार्यकारी हेडमास्टर ने कोई अवकाश भी नहीं लिया था. स्कूल में कुल सात शिक्षकों में से मात्र दो शिक्षक ही स्कूल में उपस्थित पाए गए. इसके अलावा स्कूल में एक भी विद्यार्थी मौजूद नहीं था.

अटेंडेंस रजिस्टर में कार्यकारी हेडमास्टर छेरिंग दोर्जे की 22 और 23 सितंबर की उपस्थिति नहीं थी. इसके साथ ही स्कूल में टीजीटी आर्ट्स लोबजंग डोलमा और दोरजे संडूप टीजीटी मेडिकल भी अनुपस्थित पाए गए. कार्यकारी हेडमास्टर की जिम्मेवारी (Government High School Demul) बनती है कि स्कूल में और स्टाफ पर अनुशासन बनाए रखें. जब एडीसी अभिषेक वर्मा ने स्कूल में निरीक्षण किया तो ये भी पाया गया कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल में मिड डे मील का खाना भी नहीं बन रहा था. खाना बनाने वाला स्टाफ भी अनुपस्थित था और इसके साथ ही किचन पर भी ताला लटका हुआ था. जांच में पता चला कि स्कूल में मिड डे मील नहीं बन रहा था और बच्चों को घर में लंच के लिए भेज देते थे.

मौके पर मौजूद शिक्षक ने बताया कि गैस सिलेंडर खत्म हो गया था तो कुछ दिन से खाना नहीं बन रहा था. सीसीएस कंडक्ट रूल 1964 के नियम 3 के तहत उक्त शिक्षक के खिलाफ (Absent head teacher suspended) कारवाई अमल में लाई जाएगी. स्थानीय पंचायत प्रधान ने बताया कि उक्त शिक्षक इससे पहले भी इस तरह का व्यवहार कर चुका है. अध्यापक स्कूल में नियमित मौजूद नहीं रहते हैं.

वहीं, जब कार्यकारी शिक्षक से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया तो उनकी बहन और बेटी ने फोन उठाया. यह भी नहीं बताया कि वह कोई मेडिकल इमरजेंसी के चलते स्कूल नहीं आ पाया. उक्त शिक्षक के खिलाफ सिंगल लाइन प्रशासन में एडीसी अभिषेक वर्मा ने सीसीएस सीसीए रूल 1965 के तहत कार्यकारी शिक्षक को सस्पेंड (executive headmaster of Demul School suspended) कर दिया है. आगामी कारवाई तक उक्त शिक्षक एसडीएम ऑफिस काजा में रहेगा. बिना अवकाश के शिक्षक स्थान नहीं छोड़ेगा अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू अश्लील वीडियो मामला, शिक्षक को किया गया निलंबित

लाहौल-स्पीति: जिले के राजकीय उच्च विद्यालय डेमुल का आज एडीसी अभिषेक वर्मा ने औचक निरीक्षण (ADC Abhishek Verma) किया. इस दौरान कार्यकारी हेडमास्टर छेरिंग दोरजे स्कूल में अनुपस्थित पाए गए. जब स्कूली रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की गई तो पाया कि कार्यकारी हेडमास्टर ने कोई अवकाश भी नहीं लिया था. स्कूल में कुल सात शिक्षकों में से मात्र दो शिक्षक ही स्कूल में उपस्थित पाए गए. इसके अलावा स्कूल में एक भी विद्यार्थी मौजूद नहीं था.

अटेंडेंस रजिस्टर में कार्यकारी हेडमास्टर छेरिंग दोर्जे की 22 और 23 सितंबर की उपस्थिति नहीं थी. इसके साथ ही स्कूल में टीजीटी आर्ट्स लोबजंग डोलमा और दोरजे संडूप टीजीटी मेडिकल भी अनुपस्थित पाए गए. कार्यकारी हेडमास्टर की जिम्मेवारी (Government High School Demul) बनती है कि स्कूल में और स्टाफ पर अनुशासन बनाए रखें. जब एडीसी अभिषेक वर्मा ने स्कूल में निरीक्षण किया तो ये भी पाया गया कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल में मिड डे मील का खाना भी नहीं बन रहा था. खाना बनाने वाला स्टाफ भी अनुपस्थित था और इसके साथ ही किचन पर भी ताला लटका हुआ था. जांच में पता चला कि स्कूल में मिड डे मील नहीं बन रहा था और बच्चों को घर में लंच के लिए भेज देते थे.

मौके पर मौजूद शिक्षक ने बताया कि गैस सिलेंडर खत्म हो गया था तो कुछ दिन से खाना नहीं बन रहा था. सीसीएस कंडक्ट रूल 1964 के नियम 3 के तहत उक्त शिक्षक के खिलाफ (Absent head teacher suspended) कारवाई अमल में लाई जाएगी. स्थानीय पंचायत प्रधान ने बताया कि उक्त शिक्षक इससे पहले भी इस तरह का व्यवहार कर चुका है. अध्यापक स्कूल में नियमित मौजूद नहीं रहते हैं.

वहीं, जब कार्यकारी शिक्षक से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया तो उनकी बहन और बेटी ने फोन उठाया. यह भी नहीं बताया कि वह कोई मेडिकल इमरजेंसी के चलते स्कूल नहीं आ पाया. उक्त शिक्षक के खिलाफ सिंगल लाइन प्रशासन में एडीसी अभिषेक वर्मा ने सीसीएस सीसीए रूल 1965 के तहत कार्यकारी शिक्षक को सस्पेंड (executive headmaster of Demul School suspended) कर दिया है. आगामी कारवाई तक उक्त शिक्षक एसडीएम ऑफिस काजा में रहेगा. बिना अवकाश के शिक्षक स्थान नहीं छोड़ेगा अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू अश्लील वीडियो मामला, शिक्षक को किया गया निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.