ETV Bharat / city

हाथीहान में सामान्य वर्ग संयुक्त मंच का प्रदर्शन, काफिला रुकवाकर CM ने की मुलाकात

सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने सीएम को अवगत करवाया कि सरकार की ओर से सवर्ण आयोग का गठन करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 180 दिन का समय बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. सीएम ने इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सवर्ण आयोग का गठन किया गया है. इसी की तर्ज पर हिमाचल में आयोग का गठन करने का प्लान चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव के चलते आचार संहिता लगी है, इसलिए वह किसी भी तरह की घोषणा नहीं कर सकते.

सीएम जयराम ने काफिला रोककर की मुलाकात
सीएम जयराम ने काफिला रोककर की मुलाकात
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:23 PM IST

कुल्लू: सवर्ण आयोग का गठन न होने को लेकर सामान्य वर्ग संयुक्त मंच जिला कुल्लू ने मंगलवार को भुंतर स्थित हाथीहान में रोष प्रदर्शन किया. सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेश युवा प्रभारी जितेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में करीब 300 लोगों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया. इस दौरान अपने चुनावी दौरे के चलते मणिकर्ण घाटी के शाट से वापिस आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला जब हाथीथान पहुंचा तो वहां पर वह प्रदर्शन कर रहे सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के लोगों से मिलने के लिए रूके.

इस मौके पर मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने सीएम को अवगत करवाया कि सरकार की ओर से सवर्ण आयोग का गठन करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 180 दिन का समय बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. सीएम ने इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सवर्ण आयोग का गठन किया गया है. इसी की तर्ज पर हिमाचल में आयोग का गठन करने का प्लान चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव के चलते आचार संहिता लगी है, इसलिए वह किसी भी तरह की घोषणा नहीं कर सकते.

वहीं, जितेंद्र राजपूत ने कहा कि सरकार की ओर से हमेशा ही आश्वासन मिलते रहे हैं और आज भी सीएम ने आयोग के गठन को लेकर गोलमोल जबाव दिया है. मंच ने पहले ही निर्णय लिया है कि लोकसभा उपचुनाव में मंच पूरे प्रदेश में किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को वोट न देकर नोटा का प्रयोग करेंगे. अब सवर्ण समाज भी सरकार के झूठे आश्वासनों से तंग आ चुका है और यदि 31 मार्च से पहले आयोग का गठन नहीं हुआ तो 2022 के चुनावों में सवर्ण परिवार अपना उम्मीदवार उतारेगा.

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिमाचल के ड्रग डीलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

कुल्लू: सवर्ण आयोग का गठन न होने को लेकर सामान्य वर्ग संयुक्त मंच जिला कुल्लू ने मंगलवार को भुंतर स्थित हाथीहान में रोष प्रदर्शन किया. सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेश युवा प्रभारी जितेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में करीब 300 लोगों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया. इस दौरान अपने चुनावी दौरे के चलते मणिकर्ण घाटी के शाट से वापिस आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला जब हाथीथान पहुंचा तो वहां पर वह प्रदर्शन कर रहे सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के लोगों से मिलने के लिए रूके.

इस मौके पर मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने सीएम को अवगत करवाया कि सरकार की ओर से सवर्ण आयोग का गठन करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 180 दिन का समय बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. सीएम ने इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सवर्ण आयोग का गठन किया गया है. इसी की तर्ज पर हिमाचल में आयोग का गठन करने का प्लान चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव के चलते आचार संहिता लगी है, इसलिए वह किसी भी तरह की घोषणा नहीं कर सकते.

वहीं, जितेंद्र राजपूत ने कहा कि सरकार की ओर से हमेशा ही आश्वासन मिलते रहे हैं और आज भी सीएम ने आयोग के गठन को लेकर गोलमोल जबाव दिया है. मंच ने पहले ही निर्णय लिया है कि लोकसभा उपचुनाव में मंच पूरे प्रदेश में किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को वोट न देकर नोटा का प्रयोग करेंगे. अब सवर्ण समाज भी सरकार के झूठे आश्वासनों से तंग आ चुका है और यदि 31 मार्च से पहले आयोग का गठन नहीं हुआ तो 2022 के चुनावों में सवर्ण परिवार अपना उम्मीदवार उतारेगा.

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिमाचल के ड्रग डीलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.