ETV Bharat / city

कुल्लू व लाहौल स्पीति में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, बारिश और हिमपात ने बढ़ाई मुश्किलें - लाहौल-स्पीति में बर्फबारी

जिला कुल्लू व जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. जिले में 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है. इससे घाटी में पारा काफी लुढ़क गया है.

Fresh snowfall in Lahaul Spiti
कुल्लू में बर्फबारी
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 11:57 AM IST

कुल्लू: एक दिन मौसम साफ रहने के बाद जिला कुल्लू व जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. जिले में 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है. इससे घाटी में पारा काफी लुढ़क गया है. पारा गिरने से ठंड भी बढ़ गई है.

कोकसर, सिस्सू और दारचा के साथ पर्यटन स्थल मढ़ी और गुलाबा में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं. कुंजम पास, बारालाचा पास, शिगरी ग्लेशियर, सीबी रेंज, घेपन पीक, लद्दाखी, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर, इंद्रकिला सहित धौलाधार की पर्वत श्रृंखलाओं में ताजा बर्फबारी हुई है. हालांकि, मनाली में मंगलवार को दोपहर के समय हल्की बारिश हुई है.

इस बार मार्च के महीने में भी रोहतांग और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहा. इसके चलते लाहौल में जनजीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौट पा रहा है. मौसम की बेरुखी के चलते बीआरओ सहित लोक निर्माण विभाग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

लोक निर्माण के अधिशाषी अभियंता बीसी नेगी ने कहा कि बर्फबारी और हिमखंड के चलते बर्फ हटाने की मुहिम को बार-बार झटका लग रहा है. ताजा बर्फबारी के चलते थोड़ी परेशानी बढ़ गई है. इसके बावजूद उनकी टीम के हौसले बुलंद हैं.

गौर रहे कि बीआरओ की ओर से 20 फरवरी से मिशन रोहतांग स्नो क्लीयरेंस का अभियान चलाया गया था, लेकिन लगातार बर्फबारी से इस मिशन की रफ्तार धीमी हो गई है, लोक निर्माण विभाग ने भी 2 मार्च से संपर्क मार्ग से बर्फ हटाने की मुहिम शुरू की थी, लेकिन इन्हें भी अपने कदम वापस खींचने पड़े.

ये भी पढ़ें: डलहौजी में पहुंची सब्जियों की सप्लाई, दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

कुल्लू: एक दिन मौसम साफ रहने के बाद जिला कुल्लू व जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. जिले में 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है. इससे घाटी में पारा काफी लुढ़क गया है. पारा गिरने से ठंड भी बढ़ गई है.

कोकसर, सिस्सू और दारचा के साथ पर्यटन स्थल मढ़ी और गुलाबा में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं. कुंजम पास, बारालाचा पास, शिगरी ग्लेशियर, सीबी रेंज, घेपन पीक, लद्दाखी, मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर, इंद्रकिला सहित धौलाधार की पर्वत श्रृंखलाओं में ताजा बर्फबारी हुई है. हालांकि, मनाली में मंगलवार को दोपहर के समय हल्की बारिश हुई है.

इस बार मार्च के महीने में भी रोहतांग और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहा. इसके चलते लाहौल में जनजीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौट पा रहा है. मौसम की बेरुखी के चलते बीआरओ सहित लोक निर्माण विभाग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

लोक निर्माण के अधिशाषी अभियंता बीसी नेगी ने कहा कि बर्फबारी और हिमखंड के चलते बर्फ हटाने की मुहिम को बार-बार झटका लग रहा है. ताजा बर्फबारी के चलते थोड़ी परेशानी बढ़ गई है. इसके बावजूद उनकी टीम के हौसले बुलंद हैं.

गौर रहे कि बीआरओ की ओर से 20 फरवरी से मिशन रोहतांग स्नो क्लीयरेंस का अभियान चलाया गया था, लेकिन लगातार बर्फबारी से इस मिशन की रफ्तार धीमी हो गई है, लोक निर्माण विभाग ने भी 2 मार्च से संपर्क मार्ग से बर्फ हटाने की मुहिम शुरू की थी, लेकिन इन्हें भी अपने कदम वापस खींचने पड़े.

ये भी पढ़ें: डलहौजी में पहुंची सब्जियों की सप्लाई, दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.