कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रा समेत लाहौल के कुछ रिहायशी इलाकों में शनिवार को ताजा हिमपात हुआ है. जिससे लाहौल घाटी में पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है.
रोहतांग के साथ कुंजुम दर्रा और बारालाचा की पहाड़ियों में शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक बर्फबारी होती रही. साथ ही कोकसर व राक्षी ढांक तक बर्फ गिरने से चोटियां सफेद हो गई हैं. जिससे क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दे दी है और लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है.
जिला मुख्यालय केलांग की पहाड़ियों में बर्फबारी होने से ठंड का प्रकोप अचानक बढ़ गया है. इसके अलावा रोहतांग दर्रा में बर्फबारी होने की वजह से शनिवार को केलांग-मनाली रूट पर वाहनों की आवाजाही बंद रही.
कोकसर पुलिस चौकी प्रभारी राजेश ने बताया कि शुक्रवार रात से रोहतांग में बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे चंद्रा वैली में पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है. उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को सफर के दौरान सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.
लाहौल स्पीति के उपायुक्त केके सरोच ने कहा कि खराब मौसम के बीच वाहन चालक सावधानी से घाटी में वाहनों की आवाजाही करें, जिससे कोई हादसा घटित न हो.