ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: कुल्लू में एक्टिव केस की पहचान के लिए टीमों का गठन - corona suspects in kullu

कुल्लू में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के लिए टीमों का गठन कर लिया है.

formation of teams for identification of corona active case
कोरोना से जंग
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 12:31 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के लिए जिला के पांचों ब्लॉकों में पूरी तैयारी कर ली है. विभाग ने टीमों का गठन कर लिया है.

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि टीम में आंगनबाड़ी कर्मचारी और आशा वर्करों को शामिल किया गया है. टीम के सदस्य घर-घर जाकर लोगों की जांच करेगी. इस अभियान का डाटा रोजाना ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा. अभियान के तहत जुटाए गए डाटा की निरंतर ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.

वीडियो

कोरोना से निपटने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में किए गए प्रबंधों की जानकारी देते हुए डॉ. सुशील चंद्र ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य सभी कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान की गई है. डयूटी के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टरों और अस्पताल के सभी कर्मचारियों को एप्रन पोशाक, गम बूट और मास्क उपलब्ध करवा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को भी मास्क और ग्लव्स प्रदान किए हैं. इस दौरान कुछ मीडिया कर्मियों का भी मेडिकल चेकअप किया गया. मेडिकल जांच में सारे मीडियाकर्मी स्वस्थ पाए गए. इस मौके पर क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नीना लाल भी उपस्थित रहीं.

कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के लिए जिला के पांचों ब्लॉकों में पूरी तैयारी कर ली है. विभाग ने टीमों का गठन कर लिया है.

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि टीम में आंगनबाड़ी कर्मचारी और आशा वर्करों को शामिल किया गया है. टीम के सदस्य घर-घर जाकर लोगों की जांच करेगी. इस अभियान का डाटा रोजाना ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा. अभियान के तहत जुटाए गए डाटा की निरंतर ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.

वीडियो

कोरोना से निपटने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में किए गए प्रबंधों की जानकारी देते हुए डॉ. सुशील चंद्र ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य सभी कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान की गई है. डयूटी के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टरों और अस्पताल के सभी कर्मचारियों को एप्रन पोशाक, गम बूट और मास्क उपलब्ध करवा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम, जानिए यहां

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को भी मास्क और ग्लव्स प्रदान किए हैं. इस दौरान कुछ मीडिया कर्मियों का भी मेडिकल चेकअप किया गया. मेडिकल जांच में सारे मीडियाकर्मी स्वस्थ पाए गए. इस मौके पर क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. नीना लाल भी उपस्थित रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.