कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर व इसके आसपास के इलाकों में घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए उझी घाटी के युवक चारे का इंतजाम कर रहे हैं. स्थानीय युवक मंडल के सदस्य दिनभर जंगलों में घूमकर पेड़ों से हरा चारा काट रहे हैं और उसके बाद गाड़ियों में भरकर अलग-अलग जगहों पर भेजे जा रहे हैं.
जिला की गौशाला में सरकार व प्रशासन भी पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए कोई इंतजाम नहीं हो पा रहा था. ऐसे में उझी घाटी के फोजल गांव के युवाओं ने चारा एकत्र कर उसे ढालपुर पहुंचाने का काम शुरू किया है. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी युवक मंडल के प्रयासों की सराहना की है.
वन मंत्री ने कहा कि इस तरह से सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को चारा मिलेगा और कोई भी पशुधन भूखा नहीं रहेगा. वहीं, फोजल युवक मंडल के सदस्य विवेक का कहना है कि युवक मंडल के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि जब तक लॉकडाउन चलेगा, तब तक वो जंगल से लाकर हरा चारा विभिन्न क्षेत्रों में भेजेंगे.
गौर रहे कि इससे पहले वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी सड़कों पर घूम रहे पशुओं को रोटी खिलाते नजर आए थे और अब युवक मंडल के सदस्यों के इस प्रयास की खूब सराहना की जा रही है.
ये भी पढ़ें:जो काम कई सरकारें नहीं कर पाईं वो 'कोरोना' कर गया, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट