कुल्लू: उत्तरी भारत में श्रीखण्ड महादेव के दर्शन के लिए दुनिया की सबसे रोमांचकारी और बेहद कठिन यात्रा शुरू हो गई है. बीते सोमवार को विधायक किशोरी लाल सागर ने बेसकैंप सिंहगाड़ में पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हालांकि घाटी में बारिश का दौर जारी है लेकिन उसके बावजूद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है.
श्रीखण्ड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष व एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि यात्रा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सोमवार को सुबह पांच बजे से शाम साढ़े सात बजे तक 998 पुरुषों और 42 महिलाओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है. पहले दिन में कुल 1040 श्रदालुओं ने अपना पंजीकरण करवा लिया है.
प्रशासनिक तौर पर यह यात्रा 15 से 25 जुलाई तक चलेगी. जिसके लिए यात्रियों को सिंहगाड़ में स्थापित बेसकैम्प में अपना पंजीकरण करवाना होगा. प्रति यात्री 150 रुपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि यात्रियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है. श्रीखण्ड यात्रा में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कुनशा और भीमडवार नामक स्थान पर भी कैम्प बनाए गए हैं जहां यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.
एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जगह जगह अस्थायी शौचालयों व पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था की गई है. यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है.