कुल्लू: मनाली के होटल में फायरिंग (Firing in Hotel in Manali) का मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक महिला घायल हुई है. बताया जा रहा है कि मनाली के शुरू गांव के हिमालयन ओक होटल में बीती रात पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसके बाद आज सुबह होटल के अंदर से गोली चलने की आवाज आई. होटल के कर्मचारी कमरे में पहुंचे तो मौके पर दो लोगों की गोली लगने से मौत हो चुकी थी जबकि एक महिला गोली लगने (Murder in manali hotel) से घायल थी. जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पति ने पत्नी और प्रेमी को मारी गोली- जानकारी के मुताबिक शुरू गांव में दो महिलाओं ने ये होटल लीज पर लिया हुआ है. बीती रात एक महिला ने अपने पुरुष मित्र को होटल में बुलाया था, इस बीच सुबह महिला का पति भी होटल पहुंच गया. पति ने कमरे में मौजूद अपनी पत्नी और उसके पुरुष मित्र को गोली मार दी और फिर भी खुद को भी मार ली. महिला के पुरुष मित्र और पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में अवैध संबंधों को लेकर भी जांच कर रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच- सूचना मिलते ही मनाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा के मुताबिक मनाली में गोली (Firing in Manali Hotel) लगने से दो लोगों की मौत हुई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फिलहाल होटल को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें: शिमला के नेरवा में छत से गिरा व्यक्ति, अस्पताल ले जाते वक्त मौत