कुल्लू: दीपों का त्योहार यानि दीपावली पर्व को लेकर जिला प्रशासन के साथ अग्निशमन विभाग भी सतर्क हो गया है. अग्निशमन विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है, ताकि दिवाली की रात किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
दीपावली पर्व पर सतर्क रहने के आदेश गृह रक्षा विभाग शिमला से आए हैं. जिसके चलते जिला कुल्लू में अग्निशमन केंद्र और चौकियों में तैनात कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के बारे में निर्देश जारी किया गया है. अग्निशमन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की छुट्टियां भी 1 सप्ताह के लिए रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही अवकाश पर गए कर्मचारियों को भी वापस बुलाया गया है.
विभाग ने दिवाली के दौरान आग की घटनाओं को काबू करने के लिए उपकरणों की जांच कर ली है और वाहनों को भी अग्निशमन केंद्र में तैयार रखा गया है. जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी स्थित अग्निशमन केंद्र में दो दर्जन कर्मचारियों को तैनात किया गया है. यहां सभी वाहन भी पानी से भरे हुए हैं.
जिला कुल्लू में बीते कुछ दिनों से आगजनी की घटनाएं पेश आ रही हैं. आगजनी के चलते मलाणा में करोड़ों रुपये की संपत्ति भी जलकर राख हो गई थी. ग्रामीण इन दिनों अपने घरों में पशुओं के लिए सूखे चारे का भंडारण करते हैं. जो आगजनी के दौरान काफी खतरनाक साबित होते हैं. दिवाली पर भी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए अग्निशमन विभाग के सभी कर्मचारी अपने-अपने इलाकों में सतर्क हो गए हैं.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि दिवाली को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है और सभी कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. कुल्लू शहर में लगे सभी पानी के हाइड्रेंट की भी जांच कर ली गई है. इसके अलावा पटाखा बेचने वाले दुकानदारों से भी आग्रह किया गया है कि वे नियमों को जरूर फॉलो करें. अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया जाए.
ये भी पढ़ें: दिवाली पर महंगाई का असर, हमीरपुर बाजार में भीड़ के बावजूद दुकानदार झेल रहे मंदी