कुल्लू: जिला की सैंज घाटी में पार्वती जल विद्युत परियोजना के चरण दो के पॉवर हाउस में आग लगने का मामला सामने आया है. गनीमत रही है कि घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पूरे विद्युत गृह में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को अचानक पावर हाउस के अंदर आग लग गई, जिससे कार्य करने वाले कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई. वहीं, हादसे में धुएं की घुटन से दो अधिकारियों की तबीयत खराब होने से उनको अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि परियोजना प्रबंधन की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिजली की वायरिंग में फॉल्ट आने से आग लगी है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पॉवर हाउस के अंदर आग लगने की वजह से उठे धुएं की घुटन से दो अधिकारियों की तबीयत खराब होने से उनको इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: NEP का शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया स्वागत, कहा: 21वीं सदी में आवश्यक था बदलाव