कुल्लू: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों को अभी तक इस माह की सैलरी भी मिल पाई है. ऐसे में प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डाबे राम चौहान ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द (HPTDC employees demand) उनकी सैलरी जारी की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में कर्मचारियों को वित्तीय लाभ दिए जा रहे हैं, लेकिन पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों को वित्तीय लाभ भी नहीं मिल पा रहे हैं. जिससे कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
प्रदेश अध्यक्ष डाबे राम चौहान ने कहा कि विकास निगम को कोरोना काल में करोड़ों रुपए का नुकसान (HPTDC employees problems) उठाना पड़ा है और अभी भी निगम 101 करोड़ रुपए के घाटे में चल रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मांग रखी गई थी कि वे पर्यटन विकास निगम के लिए 28 करोड़ का एक पैकेज जारी करें ताकि पर्यटन विकास निगम को पटरी पर लाया जा सके. उस पर भी अभी तक सरकार के द्वारा कोई विचार नहीं किया गया है. ऐसे में 31 मार्च तक 28 करोड़ का पैकेज जारी किया जाना चाहिए.
डाबे राम चौहान ने बताया कि बीते दिसंबर माह में भी शिमला में भारतीय मजदूर संघ की एक बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ आयोजित की गई थी. जिसमें कई कर्मचारी संगठनों की मांगें सरकार के समक्ष रखी गई थी. हालांकि मुख्यमंत्री ने सभी मांगें पूरी होने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब पता चला है कि भारतीय मजदूर संघ के द्वारा जो मांगें उठाई गई थीं उन पर रोक लगा दी गई है.
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि (HPTDC employees demand) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चाहिए कि सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करें ताकि जल्द से जल्द मांगों को पूरा किया जा सके. इसके अलावा जनवरी माह में भी मुख्यमंत्री ने एक जेसीसी की बैठक आयोजित करने के बारे में आश्वासन दिया है और जनवरी माह में उस बैठक को भी जल्द आयोजित किया जाना चाहिए ताकि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों की मांगों का समाधान निकाला जा सके.
ये भी पढे़ं : विक्रमादित्य के बयान पर बवाल! आश्रय शर्मा बोले: अति उत्साही कांग्रेस नेता तथ्यहीन बयानबाजी से करें परहेज