ETV Bharat / city

मढ़ी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल, इस साइट से मिलेगा ऑनलाइन परमिट - मढ़ी पर्यटन स्थल

एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार का कहना है ऑनलाइन परमिट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पर्यटक दो चरणों में सुबह 10 बजे व शाम 4 बजे ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं.

मढ़ी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल
author img

By

Published : May 4, 2019, 11:10 PM IST

कुल्लू: बर्फ से ढकी रोहतांग की वादियों के दीदार करने के लिए तैयार हो जाइए. पर्यटन विकास परिषद मनाली ने सैलानियों के लिए अपनी साइट खोल दी है. प्रशासन ने मढ़ी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है. ऑनलाइन परमिट प्रक्रिया शुरू कर दी है. सैलानी rohtangpermits.nic.in साइट से ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं.

Rohtang Pass
मढ़ी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल

दो चरणों मे प्राप्त करें ऑनलाइन परमिट

सुबह 10 बजे 200 डीजल व 400 पेट्रोल इंजन वाहन परमिट और दूसरे चरण के लिए शाम 4 बजे साइट खुलेगी. इसमें भी 200 डीजल व 400 पेट्रोल इंजन वाहन परमिट प्राप्त कर सकेंगे. एक दिन में 1200 पर्यटक वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी. पर्यटक 550 रुपये फीस देकर ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं.

सैलानियों की सुविधा के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

रोहतांग जाने वाले पर्यटकों की आमद बढ़ते ही एचआरटीसी भी अपनी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करेगा. एचआरटीसी गुलाबा के लिए 400 रुपये प्रति सैलानी बस सेवा रविवार से मढ़ी तक शुरू करने जा रही है.

रोहतांग के लिए तैयार है ट्रैफिक प्लान

रोहतांग दर्रे में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए प्रशासन ने प्लान तैयार किया है. हालांकि अभी रोहतांग दर्रा बहाल नहीं हुआ है, लेकिन दर्रे के बहाल होते ही लाहौल-स्पीति व लेह की ओर जाने वाले वाहनों की समय अवधि निर्धारित की है. रोहतांग तक जाने वाले वाहनों की भी समय अवधि तय की गई है. लेकिन यह ट्रैफिक प्लान रोहतांग बहाल होने के बाद ही लागू होगा.

मढ़ी के आसपास है 4 फीट बर्फ की मोटी परत

प्रशासन दूसरे चरण में पर्यटकों को रोहतांग के मढ़ी तक भेज रहा है. मढ़ी रोहतांग से 15 किमी पहले है. रोहतांग में बीआरओ बर्फ हटाने में जुटा हुआ है. मढ़ी व आसपास के क्षेत्र में 4 फीट से अधिक बर्फ सैलानियों के स्वागत को तैयार है. मढ़ी व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन विभाग ने साहसिक खेलों के लिए एनजीटी के आदेशानुसार जगह भी चिह्नित की है. सैलानी इन स्थानों पर बर्फ की मोटी परत पर घुड़सवारी, स्नो स्कूटर, माउंटेन बाइक, स्नो ट्यूब, पैराग्लाइडिंग व अनेकों खेलों का आनंद लेंगे.

मढ़ी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल

रोहतांग दर्रे के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार - एसडीएम

एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार का कहना है ऑनलाइन परमिट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पर्यटक दो चरणों में सुबह 10 बजे व शाम 4 बजे ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं. रोहतांग दर्रे के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार है. दर्रे के खुलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा. पहले चरण में पर्यटकों को गुलाबा तक भेजा गया अब दूसरे चरण में रोहतांग के मढ़ी और कुछ दिन बाद तीसरे चरण में पर्यटकों को दर्रा बहाल होते ही रोहतांग तक जाने की अनुमति दी जाएगी.

कुल्लू: बर्फ से ढकी रोहतांग की वादियों के दीदार करने के लिए तैयार हो जाइए. पर्यटन विकास परिषद मनाली ने सैलानियों के लिए अपनी साइट खोल दी है. प्रशासन ने मढ़ी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है. ऑनलाइन परमिट प्रक्रिया शुरू कर दी है. सैलानी rohtangpermits.nic.in साइट से ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं.

Rohtang Pass
मढ़ी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल

दो चरणों मे प्राप्त करें ऑनलाइन परमिट

सुबह 10 बजे 200 डीजल व 400 पेट्रोल इंजन वाहन परमिट और दूसरे चरण के लिए शाम 4 बजे साइट खुलेगी. इसमें भी 200 डीजल व 400 पेट्रोल इंजन वाहन परमिट प्राप्त कर सकेंगे. एक दिन में 1200 पर्यटक वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी. पर्यटक 550 रुपये फीस देकर ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं.

सैलानियों की सुविधा के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

रोहतांग जाने वाले पर्यटकों की आमद बढ़ते ही एचआरटीसी भी अपनी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करेगा. एचआरटीसी गुलाबा के लिए 400 रुपये प्रति सैलानी बस सेवा रविवार से मढ़ी तक शुरू करने जा रही है.

रोहतांग के लिए तैयार है ट्रैफिक प्लान

रोहतांग दर्रे में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए प्रशासन ने प्लान तैयार किया है. हालांकि अभी रोहतांग दर्रा बहाल नहीं हुआ है, लेकिन दर्रे के बहाल होते ही लाहौल-स्पीति व लेह की ओर जाने वाले वाहनों की समय अवधि निर्धारित की है. रोहतांग तक जाने वाले वाहनों की भी समय अवधि तय की गई है. लेकिन यह ट्रैफिक प्लान रोहतांग बहाल होने के बाद ही लागू होगा.

मढ़ी के आसपास है 4 फीट बर्फ की मोटी परत

प्रशासन दूसरे चरण में पर्यटकों को रोहतांग के मढ़ी तक भेज रहा है. मढ़ी रोहतांग से 15 किमी पहले है. रोहतांग में बीआरओ बर्फ हटाने में जुटा हुआ है. मढ़ी व आसपास के क्षेत्र में 4 फीट से अधिक बर्फ सैलानियों के स्वागत को तैयार है. मढ़ी व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन विभाग ने साहसिक खेलों के लिए एनजीटी के आदेशानुसार जगह भी चिह्नित की है. सैलानी इन स्थानों पर बर्फ की मोटी परत पर घुड़सवारी, स्नो स्कूटर, माउंटेन बाइक, स्नो ट्यूब, पैराग्लाइडिंग व अनेकों खेलों का आनंद लेंगे.

मढ़ी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल

रोहतांग दर्रे के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार - एसडीएम

एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार का कहना है ऑनलाइन परमिट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पर्यटक दो चरणों में सुबह 10 बजे व शाम 4 बजे ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं. रोहतांग दर्रे के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार है. दर्रे के खुलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा. पहले चरण में पर्यटकों को गुलाबा तक भेजा गया अब दूसरे चरण में रोहतांग के मढ़ी और कुछ दिन बाद तीसरे चरण में पर्यटकों को दर्रा बहाल होते ही रोहतांग तक जाने की अनुमति दी जाएगी.

आज से सैलानियों को मिलेगा रोहतांग जाने का परमिट
प्रशासन ने सैलानियों के लिए खोली बेवसाइट
कुल्लू
र्फ से ढकी रोहतांग की वादियों के दीदार करने के लिए तैयार हो जाइए। पर्यटन विकास परिषद मनाली ने सैलानियों के लिए अपनी साइट खोल दी है। आज शाम 4 बजे सैलानी rohtangpermits.nic.in साइट द्वारा ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं। प्रशासन ने मढ़ी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल कर दिया है। ऑनलाइन परमिट प्रक्रिया शुरू कर दी है। दो चरणों में सुबह 10 व शाम चार बजे परमिट प्राप्त कर सकते हैं। एनजीटी के आदेशानुसार हर रोज 1200 पर्यटक वाहन रोहतांग की ओर जा सकेंगे।

दो चरणों मे प्राप्त करें ऑनलाइन परमिट

 सुबह 10 बजे 200 डीजल व 400 पेट्रोल इंजन वाहन परमिट तथा दूसरे चरण में शाम 4 बजे साइट खुलेगी, इसमें भी 200 डीजल व 400 पेट्रोल इंजन वाहन परमिट प्राप्त कर सकेंगे। एक दिन में 1200 पर्यटक वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। कोई भी पर्यटक कहीं से भी बैठकर 550 रुपये फीस देकर ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकता है।

सैलानियों की सुविधा के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

रोहतांग जाने वाले पर्यटकों की आमद बढ़ते ही एचआरटीसी भी अपनी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करेगा। एचआरटीसी ने गुलाबा के लिए 400 रुपये प्रति सैलानी सेवा शुरू की थी। अब कल से एचआरटीसी भी अपनी इलेक्ट्रिक बस सेवा मढ़ी तक शुरू करने जा रहा है।

रोहतांग के लिए तैयार है ट्रैफिक प्लान

रोहतांग दर्रे में ट्रैफिक जाम से बचने को प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। हालांकि अभी रोहतांग दर्रा बहाल नहीं हुआ है। लेकिन दर्रे के बहाल होते ही लाहुल-स्पीति व लेह की ओर जाने वाले वाहनों की समय अवधि निर्धारित की है। रोहतांग तक जाने वाले वाहनों की भी समय अवधि तय की है। लेकिन यह ट्रैफिक प्लान रोहतांग बहाल होने के बाद ही लागू होगा।

मढ़ी के आसपास है 4 फीट बर्फ की मोटी परत

प्रशासन दूसरे चरण में पर्यटकों को रोहतांग के मढ़ी तक भेज रहा है। मढ़ी रोहतांग से 15 किमी पहले है। रोहतांग में बीआरओ बर्फ हटाने में जुटा हुआ है। मढ़ी व आसपास के क्षेत्र में 4 फीट से अधिक बर्फ सैलानियों के स्वागत को तैयार है। मढ़ी व आसपास के क्षेत्र में पर्यटन विभाग ने सहसिक खेलों के लिए एनजीटी के आदेशानुसार जगह भी चिह्नित की है। सैलानी इन स्थानों पर बर्फ की मोटी परत पर घुड़सवारी, स्नो स्कूटर, माउंटेन बाइक, स्नो ट्यूब, पैराग्लाइडिंग व अनेकों सहसिक खेलों का आनंद लेंगे। सैलानी मढ़ी के करीब बर्फ से घिरे मशहूर सागूं वाटर फाल का भी आनंद उठाएंगे।

बॉक्स

एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार का कहना है ऑनलाइन परमिट प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पर्यटक दो चरणों में सुबह 10 बजे व शाम 4 बजे ऑनलाइन परमिट प्राप्त कर सकते हैं। रोहतांग दर्रे के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार है। दर्रे के खुलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। पहले चरण में पर्यटकों को गुलाबा तक भेजा गया अब दूसरे चरण में रोहतांग के मढ़ी और कुछ दिन बाद तीसरे चरण में पर्यटकों को दर्रा बहाल होते ही रोहतांग तक जाने की अनुमति दी जाएगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.