कुल्लू : भुंतर की बशोना ग्राम पंचायत में एक बुजुर्ग ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बशोना ग्राम पंचायत प्रधान ने उन्हें सूचित किया. उन्होंने कहा कि जरड्ड बिहाल में एक बुजुर्ग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया.
वहीं, जब स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की पहचान गोविंद राम व जिला मंडी के लोहारा गांव का स्थायी निवासी के रूप में हुई है. बुजुर्ग यहां लंबे समय से मिस्त्री का काम कर रहा था. वहीं, पुलिस ने छानबीन के दौरान आसपास के इलाके की भी जांच की तो उन्हें वहां कुछ नहीं मिल पाया, जिसके चलते उन्होंने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है.
वहीं, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों को सूचित कर दिया है. वहीं, पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 800 के पार, हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले