कुल्लू: प्रदेश के शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है. पिछली साल खेल एवं युवा सेवा मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने मनाली से 18 मील तक राफ्टिंग व काइकिंग अभियान में हिस्सा लिया था. जिसके चलते उनका नाम खेल मंत्री के तौर पर साहसिक खेल में भाग लेने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है. बतौर खेल मंत्री रहते हुए उन्होंने पर्वतारोहण संस्थान को भी नई दिशा देने की कोशिश की है.
उपमंडल मनाली दुनिया भर में पर्यटन के लिए जाना जाता है और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर यहां के विधायक भी हैं. जिसके चलते उन्होंने पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयास किया हैं.
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से उनको इस संबंध में सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: आज से 4 दिवसीय कांगड़ा दौरे पर रहेंगे सीएम, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन