किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई है. भूकंप के झटके शाम 7:16 पर सतह से 10 किलोमीटर महसूस किए गए.
बता दें कि जिला किन्नौर 6 फरवरी को भी भूकंप के झटके (Earthquake in Kinnaur) महसूस किए गए थे. जिसके बाद जिले के कई क्षेत्रों में पहाड़ों से चट्टानें गिर रही थी. ऐसे में जिले में प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह भी दी है.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि भूकंप के(Earthquake in Himachal) झटकों से फिलहाल किसी को जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोग जिले के ब्लैक स्पॉट जहां हाल ही में भूकंप के झटकों से चट्टानें खिसकी थी उन जगहों पर ध्यानपूर्वक सफर करें.
ये भी पढ़ें- FAGLI FESTIVAL KULLU: देवता गिरमल के सम्मान में फागली उत्सव हुआ शुरू