ETV Bharat / city

कुल्लू दशहरा में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के दावों की खुली पोल, बारिश में रात भर जागते रहे देवलु - डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश का कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव पर भी प्रभाव पड़ा है. इस बारिश ने दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए दावों पर पानी फेर दिया है. बता दें कि, ढालपुर मैदान में बारिश के कारण कई देवताओं के टेंट पूरी तरह से भीग गए हैं तो कई टेंटों में पानी घुस गया है. जिस कारण अंदर रखा सामान भी खराब हो गया है. ऐसे में कई शिविरों में देवलुओं को रात भर जागना पड़ा.

कुल्लू दशहरा
मौसम
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 4:12 PM IST

कुल्ल: जिले में रविवार से ही बारिश का दौर जारी है, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव पर भी पड़ रहा है. दरअसल, लगातार हो रही बारिश के चलते ढालपुर मैदान में लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. रविवार रात को भी अधिकतर अस्थाई शिविरों में देवलुओं को पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ी.

सोमवार को भी ढालपुर मैदान में बारिश के कारण दूर-दराज इलाकों से आने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. कई देवताओं के टेंट पूरी तरह से भीग गए हैं तो कई टेंटों में पानी घुस गया है. जिस कारण अंदर रखा सामान भी खराब हो गया है. वहीं, देवलुओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि देवी देवताओं के टेंट के बाहर अस्थाई रूप से नालियों की व्यवस्था की जाए ताकि बारिश होने पर उन्हें परेशानी न उठानी पड़े.

वीडियो.

देवलुओं का कहना है कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी ऐसे में जिला प्रशासन को पहले से ही इंतजाम करने चाहिए थे. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण देवताओं के टेंट पूरी तरह से भीग गए हैं और बारिश का पानी टेंट के भीतर घुसने के कारण सामान भी खराब हो गया है. ऐसे में कई शिविरों में देवलुओं को रात भर जागना पड़ा है.

देवलुओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि, देवता के अस्थाई शिविरों में बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक के तिरपाल की भी व्यवस्था की जाए और शिविरों के पास से अस्थाई रूप से नालियों का निर्माण किया जाए. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि जो भी समस्याएं उनके ध्यान में आ रही हैं, उसका निपटारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, शीतलहर की चपेट में आया प्रदेश

कुल्ल: जिले में रविवार से ही बारिश का दौर जारी है, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव पर भी पड़ रहा है. दरअसल, लगातार हो रही बारिश के चलते ढालपुर मैदान में लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. रविवार रात को भी अधिकतर अस्थाई शिविरों में देवलुओं को पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ी.

सोमवार को भी ढालपुर मैदान में बारिश के कारण दूर-दराज इलाकों से आने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. कई देवताओं के टेंट पूरी तरह से भीग गए हैं तो कई टेंटों में पानी घुस गया है. जिस कारण अंदर रखा सामान भी खराब हो गया है. वहीं, देवलुओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि देवी देवताओं के टेंट के बाहर अस्थाई रूप से नालियों की व्यवस्था की जाए ताकि बारिश होने पर उन्हें परेशानी न उठानी पड़े.

वीडियो.

देवलुओं का कहना है कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी ऐसे में जिला प्रशासन को पहले से ही इंतजाम करने चाहिए थे. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण देवताओं के टेंट पूरी तरह से भीग गए हैं और बारिश का पानी टेंट के भीतर घुसने के कारण सामान भी खराब हो गया है. ऐसे में कई शिविरों में देवलुओं को रात भर जागना पड़ा है.

देवलुओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि, देवता के अस्थाई शिविरों में बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक के तिरपाल की भी व्यवस्था की जाए और शिविरों के पास से अस्थाई रूप से नालियों का निर्माण किया जाए. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि जो भी समस्याएं उनके ध्यान में आ रही हैं, उसका निपटारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, शीतलहर की चपेट में आया प्रदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.