ETV Bharat / city

कुल्लू में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार - कुल्लू न्यूज

मणिकर्ण के जरी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 15 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 2:06 PM IST

कुल्लूः जिला में चरस के साथ सिंथेटिक ड्रग की भी तस्करी की जा रही है. बाहरी राज्यों से परिवहन सेवा बंद होने से चिट्टा की सप्लाई पर रोक लगी है. मणिकर्ण के जरी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 15 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. युवक की पहचान 28 वर्षीय वीरेंद्र शर्मा निवासी नगोठी भुंतर कुल्लू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पुलिस टीम रूटीन चेकिंग पर जरी में थी. इस दौरान एक युवक सामने से आ रहा था, जो कि पुलिस को देखकर घबरा गया. शक होने पर पुलिस ने उसे रोका. तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 15 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया.

वहीं, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि युवक हेरोइन कहां से और किसके लिए खरीद कर लाया है, इसकी जांच की जाएगी. पुलिस एनडीपीएस एक्ट 29 के तहत नशा बेचने वाले और खरीदने वाले पर भी शिकंजा कस रही है. उन्होंने कहा को नशे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस कोरोना काल में भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

कुल्लूः जिला में चरस के साथ सिंथेटिक ड्रग की भी तस्करी की जा रही है. बाहरी राज्यों से परिवहन सेवा बंद होने से चिट्टा की सप्लाई पर रोक लगी है. मणिकर्ण के जरी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 15 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. युवक की पहचान 28 वर्षीय वीरेंद्र शर्मा निवासी नगोठी भुंतर कुल्लू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पुलिस टीम रूटीन चेकिंग पर जरी में थी. इस दौरान एक युवक सामने से आ रहा था, जो कि पुलिस को देखकर घबरा गया. शक होने पर पुलिस ने उसे रोका. तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 15 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया.

वहीं, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि युवक हेरोइन कहां से और किसके लिए खरीद कर लाया है, इसकी जांच की जाएगी. पुलिस एनडीपीएस एक्ट 29 के तहत नशा बेचने वाले और खरीदने वाले पर भी शिकंजा कस रही है. उन्होंने कहा को नशे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस कोरोना काल में भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.