ETV Bharat / city

कुल्लू में योजना सलाहकार समिति की बैठक, मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने की अध्यक्षता - Planning Advisory Committee Meeting

जनजातीय विकास और जनशिकायत निवारण मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने योजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जनजातीय उप-योजना के तहत लाहौल मंडल का बजट बढ़कर 65 करोड़ रुपये हो गया है.

Planning Advisory Committee Meeting
डॉ. रामलाल मार्कंडेय
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 1:53 PM IST

कुल्लू: तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास और जनशिकायत निवारण मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने योजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान उन्होंने लाहौल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.

लाहौल में कोरोना काल में भी विकास कार्य

बैठक के दौरान जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने बताया कि कोरोना काल के बावजूद लाहौल के विकास में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि जनजातीय उप-योजना के तहत लाहौल मंडल का बजट बढ़कर 65 करोड़ रुपये हो गया है. इस धन राशि को लाहौल मंडल में विकास कार्यो में खर्च किया जाएगा.

अटल टनल से बढ़ी पर्यटन गतिविधियां

डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बन जाने से जिले में पर्यटन गतिविधियां बढ़ गई है. इसके साथ ही मौसम साफ रहने पर पर्यटकों को लाहौल आने पर कोई रोक नहीं होगी. ऐसे में सर्दियों में लाहौल घाटी में स्कीईंग, शरद उत्सव और शीतकालीन खेल आयोजित कि जाएंगे.

सिस्सू में यात्री निवास का होगा निर्माण

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने अटल टनल के खुल जाने के बाद पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने बताया कि सिस्सू में यात्री निवास, केलांग में पार्किंग, त्रिलोकनाथ में बस अड्डे का विस्तार, पार्किंग और कैफेटेरिया का निर्माण किया जाएगा. डॉ. मार्कंडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत युवाओं को होटल और अन्य पर्यटक सुविधाएं स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने पुलिस लाइन का किया लोकार्पण

वहीं, जन शिकायत निवारण मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से 2 करोड़ 47 लाख की लागत से बने पुलिस लाइन और 1 करोड़ 70 लाख की लागत से बने प्यूकर पुल का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर उप-मंडलाधिकारी राजकुमार, अधिषासी अभियंता बीएस नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें: निगम भंडारी बने हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, यदुपति को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष

कुल्लू: तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास और जनशिकायत निवारण मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने योजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान उन्होंने लाहौल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.

लाहौल में कोरोना काल में भी विकास कार्य

बैठक के दौरान जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने बताया कि कोरोना काल के बावजूद लाहौल के विकास में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि जनजातीय उप-योजना के तहत लाहौल मंडल का बजट बढ़कर 65 करोड़ रुपये हो गया है. इस धन राशि को लाहौल मंडल में विकास कार्यो में खर्च किया जाएगा.

अटल टनल से बढ़ी पर्यटन गतिविधियां

डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बन जाने से जिले में पर्यटन गतिविधियां बढ़ गई है. इसके साथ ही मौसम साफ रहने पर पर्यटकों को लाहौल आने पर कोई रोक नहीं होगी. ऐसे में सर्दियों में लाहौल घाटी में स्कीईंग, शरद उत्सव और शीतकालीन खेल आयोजित कि जाएंगे.

सिस्सू में यात्री निवास का होगा निर्माण

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने अटल टनल के खुल जाने के बाद पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने बताया कि सिस्सू में यात्री निवास, केलांग में पार्किंग, त्रिलोकनाथ में बस अड्डे का विस्तार, पार्किंग और कैफेटेरिया का निर्माण किया जाएगा. डॉ. मार्कंडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत युवाओं को होटल और अन्य पर्यटक सुविधाएं स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने पुलिस लाइन का किया लोकार्पण

वहीं, जन शिकायत निवारण मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से 2 करोड़ 47 लाख की लागत से बने पुलिस लाइन और 1 करोड़ 70 लाख की लागत से बने प्यूकर पुल का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर उप-मंडलाधिकारी राजकुमार, अधिषासी अभियंता बीएस नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें: निगम भंडारी बने हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, यदुपति को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.