लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने ही भाजपा के दो गुटों के बीच आपस में तनातनी हो गई. इतना ही नहीं इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्वयं हस्तक्षेप करना पड़ा. वहीं, नारेबाजी कर रहे दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को भी शांत कराना पड़ा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर लाहौल घाटी के मुख्यालय केलांग पहुंचे थे. वहीं, पर ही जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर शर्मा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान पारंपरिक खतक से सम्मानित करने की प्रक्रिया चल रही थी.
तभी जवाहर शर्मा व तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा के बीच बहस शुरू हो गई और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जवाहर शर्मा को धक्का दे दिया. इससे कार्यकर्ता भड़क गए और दोनों और और से ही नारेबाजी का दौर शुरू हो गया. जिस कारण मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा.
वहीं, इस प्रकरण से लाहौल भाजपा में गुटबाजी में खुलकर सामने आई है. जवाहर शर्मा भी लंबे समय से भाजपा संगठन में कार्यरत हैं और वे इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर संगठन के लिए काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 'खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का रस्सी-कूद देख सब बोले पड़े, वाह क्या एनर्जी है'