ETV Bharat / city

दोतराम ठाकुर बने देवी-देवता कारदार संघ के अध्यक्ष, 60 मतों से हारे जयचंद ठाकुर - president of devi devata kardar sangh

जिला कुल्लू देवी देवता कारदार संघ के चुनाव मंगलवार (Devi Devata Kardar Sangh election) को अटल सदन कुल्लू में सपन्न हुए. जिसमें दोतराम ठाकुर ने अध्यक्ष पद का चुनाव (Dotram Thakur beacame President) जीता लिया है. दोतराम को 208 मत पड़े, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जय चंद ठाकुर को 148 वोट पड़े. इसमें 9 मत रिजेक्ट भी हुए. उधर उपाध्यक्ष पद पर शेर सिंह निर्विरोध चुने गए.

God-Deity Kardar Sangh elections Kullu
देवी देवता कारदार संघ के चुनाव.
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 8:32 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू देवी देवता कारदार संघ के चुनाव मंगलवार को अटल सदन कुल्लू में सपन्न (Devi Devata Kardar Sangha election) हुए. जिसमें दोतराम ठाकुर ने अध्यक्ष पद (Dotram Thakur beacame President) का चुनाव जीता लिया है. दोतराम को 208 मत पड़े, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जय चंद ठाकुर को 148 वोट पड़े. इसमें 9 मत रिजेक्ट भी हुए. उधर उपाध्यक्ष पद पर शेर सिंह निर्विरोध चुने (Sher Singh became Vice President) गए.

इसी तरह महासचिव पद टीसी महंत (TC Mahant became General Secretary) ने झटका. टीसी महंत को 207 और नारायण सिंह चौहान को 113 मत पड़े और 45 मत रिजेक्ट हुए. जबकि सह सचिव पद पर केहर सिंह (Kehar Singh became co-secretary) ने कब्जा किया. केहर सिंह को 169 व निशु महंत को 122 मत पड़े. वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर पुष्पेंद्र (Pushpendra became treasurer) ने कब्जा किया. पुष्पेंद्र को 174 व लाल सिंह को 121 मत पड़े. इस तरह पूरा पैनल दोतराम ठाकुर का जीतकर आया.

इससे पहले जय चंद कारदार संघ के प्रधान बने थे. बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए दोतराम ठाकुर, पूर्व प्रधान और निवर्तमान प्रधान जय चंद ठाकुर आमने सामने रहे. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए पहले तीन उम्मीदवारों ने नामांकन भरे, लेकिन दो ने बाद में नामांकन वापस लिए. जिस कारण शेर सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए.

वहीं, महासचिव पद के लिए नारायण चौहान और टीसी महंत में सीधी भिड़ंत हुई. इसके अलावा सचिव पद के लिए निशु और केहर सिंह चुनावी मैदान में उतरे. जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए पुष्पिंदर व लाल सिंह चुनावी मैदान में उतरे थे. मतदान से पहले जनरल हाउस (Devi Devata Kardar Sangh General house) का भी आयोजन किया गया, जिसमें पिछली कार्यकारिणी ने अपने कार्यकाल का लेखा जोखा रखा और कार्यकारिणी को भंग किया. इसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. बता दें कि दोतराम ठाकुर महेश्वर सिंह गुट के माने जाते हैं. जबकि जयचंद ठाकुर पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का आशीर्वाद है.

ये भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक समीरपुर में फ्रॉड, कैशियर ने उपभोक्ताओं के खातों से उड़ाए 9.73 लाख रुपये

कुल्लू: जिला कुल्लू देवी देवता कारदार संघ के चुनाव मंगलवार को अटल सदन कुल्लू में सपन्न (Devi Devata Kardar Sangha election) हुए. जिसमें दोतराम ठाकुर ने अध्यक्ष पद (Dotram Thakur beacame President) का चुनाव जीता लिया है. दोतराम को 208 मत पड़े, जबकि उनके प्रतिद्वंदी जय चंद ठाकुर को 148 वोट पड़े. इसमें 9 मत रिजेक्ट भी हुए. उधर उपाध्यक्ष पद पर शेर सिंह निर्विरोध चुने (Sher Singh became Vice President) गए.

इसी तरह महासचिव पद टीसी महंत (TC Mahant became General Secretary) ने झटका. टीसी महंत को 207 और नारायण सिंह चौहान को 113 मत पड़े और 45 मत रिजेक्ट हुए. जबकि सह सचिव पद पर केहर सिंह (Kehar Singh became co-secretary) ने कब्जा किया. केहर सिंह को 169 व निशु महंत को 122 मत पड़े. वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर पुष्पेंद्र (Pushpendra became treasurer) ने कब्जा किया. पुष्पेंद्र को 174 व लाल सिंह को 121 मत पड़े. इस तरह पूरा पैनल दोतराम ठाकुर का जीतकर आया.

इससे पहले जय चंद कारदार संघ के प्रधान बने थे. बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए दोतराम ठाकुर, पूर्व प्रधान और निवर्तमान प्रधान जय चंद ठाकुर आमने सामने रहे. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए पहले तीन उम्मीदवारों ने नामांकन भरे, लेकिन दो ने बाद में नामांकन वापस लिए. जिस कारण शेर सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए.

वहीं, महासचिव पद के लिए नारायण चौहान और टीसी महंत में सीधी भिड़ंत हुई. इसके अलावा सचिव पद के लिए निशु और केहर सिंह चुनावी मैदान में उतरे. जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए पुष्पिंदर व लाल सिंह चुनावी मैदान में उतरे थे. मतदान से पहले जनरल हाउस (Devi Devata Kardar Sangh General house) का भी आयोजन किया गया, जिसमें पिछली कार्यकारिणी ने अपने कार्यकाल का लेखा जोखा रखा और कार्यकारिणी को भंग किया. इसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. बता दें कि दोतराम ठाकुर महेश्वर सिंह गुट के माने जाते हैं. जबकि जयचंद ठाकुर पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का आशीर्वाद है.

ये भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक समीरपुर में फ्रॉड, कैशियर ने उपभोक्ताओं के खातों से उड़ाए 9.73 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.