ETV Bharat / city

मनाली के धावक किरन पर बनी डॉक्यूमेंट्री कनाडा के फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित - हिमाचल न्यूज

मनाली में रहने वाले धावक किरन डिसूजा पिछले पांच सालों से मनाली में पहाड़ों पर दौड़ने का शौक पूरा कर रहे हैं. फ्रेंडशिप पीक चढ़ाई के समय उन पर बनी फिल्म को कनाडा के एडवेंचर स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में जगह मिली है.

Documentary on Runner Kiran Dsouza
धावक किरन पर डॉक्यूमेंट्री
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:52 PM IST

कुल्लू: मनाली में रहने वाले धावक किरन डिसूजा पर बनी डॉक्यूमेंट्री कनाडा के एडवेंचर स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई है. पिछले महीने मनाली की 5289 मीटर ऊंची फ्रेंडशिप पीक को डिसूजा ने 11 घंटे 45 मिनट में फतह किया था.

इसी दौरान इन पर यह डॉक्यूमेंट्री बनी थी. मूलरूप से नागपुर के रहने वाले डिसूजा को दौड़ने का शौक है. अब तक कई दौड़ें पूरी करने पर यह सुर्खियों में रह चुके हैं. कनाडा में यह फिल्म फेस्टिवल दिसंबर महीने में होना है. इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की फिल्में दिखाई जाएंगी.

किरन डिसूजा पिछले पांच सालों से मनाली में पहाड़ों पर दौड़ने का शौक पूरा कर रहे हैं. फ्रेंडशिप पीक चढ़ाई के समय उन पर बनी फिल्म को कनाडा के एडवेंचर स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में जगह मिली है. किरन डिसूजा ने बताया कि मनाली में ट्रेल रनिंग को लेकर काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी का सहयोग के लिए आभार जताया.

अब देऊ टिब्बा चोटी महज 19 घंटे 38 मिनट में की फतह

धावक किरन डिसूजा ने मनाली की 19,689 फीट ऊंची देऊ टिब्बा की चोटी को महज 19 घंटे 38 मिनट में फतह कर लिया. अमूमन इस चोटी को चढ़ने में अनुभवी पर्वतारोही भी आठ से दस दिन का समय लेते हैं. पिछले एक दशक से पेशेवर धावक की तरह दौड़ रहे किरन डिसूजा भारतीय अल्ट्रा और ट्रेल रनिंग टीम में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विधायक सुरेंद्र शौरी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, MLA ने आरोपों का दिया ये जवाब

कुल्लू: मनाली में रहने वाले धावक किरन डिसूजा पर बनी डॉक्यूमेंट्री कनाडा के एडवेंचर स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई है. पिछले महीने मनाली की 5289 मीटर ऊंची फ्रेंडशिप पीक को डिसूजा ने 11 घंटे 45 मिनट में फतह किया था.

इसी दौरान इन पर यह डॉक्यूमेंट्री बनी थी. मूलरूप से नागपुर के रहने वाले डिसूजा को दौड़ने का शौक है. अब तक कई दौड़ें पूरी करने पर यह सुर्खियों में रह चुके हैं. कनाडा में यह फिल्म फेस्टिवल दिसंबर महीने में होना है. इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की फिल्में दिखाई जाएंगी.

किरन डिसूजा पिछले पांच सालों से मनाली में पहाड़ों पर दौड़ने का शौक पूरा कर रहे हैं. फ्रेंडशिप पीक चढ़ाई के समय उन पर बनी फिल्म को कनाडा के एडवेंचर स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में जगह मिली है. किरन डिसूजा ने बताया कि मनाली में ट्रेल रनिंग को लेकर काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी का सहयोग के लिए आभार जताया.

अब देऊ टिब्बा चोटी महज 19 घंटे 38 मिनट में की फतह

धावक किरन डिसूजा ने मनाली की 19,689 फीट ऊंची देऊ टिब्बा की चोटी को महज 19 घंटे 38 मिनट में फतह कर लिया. अमूमन इस चोटी को चढ़ने में अनुभवी पर्वतारोही भी आठ से दस दिन का समय लेते हैं. पिछले एक दशक से पेशेवर धावक की तरह दौड़ रहे किरन डिसूजा भारतीय अल्ट्रा और ट्रेल रनिंग टीम में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विधायक सुरेंद्र शौरी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, MLA ने आरोपों का दिया ये जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.