कुल्लू: प्रदेश के अस्पतालों में अनुबंध पर तैनात चिकित्सकों के ग्रेड-पे में कटौती होने से नाराज चिकित्सकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिला के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में चिकित्सकों ने काले बिल्ले लगाकर विरोध जताया और सरकार को मांगें पूरी ना करने पर नौ अगस्त को दो घंटे की पेन डॉउन हड़ताल करने की चेतावनी दी है.
प्रदेश मेडिकल डॉक्टर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. ओमपाल शर्मा ने बताया कि ग्रेड पे की कटौती प्रदेश के कई स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात अनुबंध चिकित्सकों की गई है. चार साल पहले अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों व चिकित्सकों को ग्रेड पे सरकार की ओर से दी जा रही थी.
इस ग्रेड-पे की बढ़ोतरी का क्रम लगभग 150 प्रतिशत जा पहुंचा था, लेकिन सरकार द्वारा की जा रही कटौती से हर अनुबंध चिकित्सक को लगभग नौ हजार रुपये प्रति माह नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स नई मांग नहीं कर रहे हैं. बस सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करें और इस अन्याय को बंद करें.
डॉ. ओमपाल ने बताया कि कुछ राज्यों में डॉक्टरों को कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी गई, लेकिन प्रदेश सरकार ग्रेड पर में कटौती करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से राज्य के डॉक्टरों का हौसला कम होगा, इसलिए सरकार को डॉक्टरों के ग्रेड पे में कटौती को बंद करना होगा, ताकि कोरोना काल में डॉक्टर बेहतर तरीके से कार्य कर सकें.
गौर रहे कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुबंध पर लगाए गए डॉक्टरों के ग्रेड पे में कटौती कर रही है, जिसके विरोध में देशभर में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, अगर सरकार द्वारा इस मुद्दे पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो वो आगामी रणनीति भी अपना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रवि शंकर ने हमीरपुर में संभाली नई जिम्मेदारी, 10 बार खेल चुके हैं हॉकी नेशनल