कुल्लू: जिला कुल्लू के मनाली उपमंडल में 250 से अधिक ऐसे लोग हैं जो भूमिहीन व आवासहीन हैं. इन सभी लोगों के दस्तावेज सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें 2 बिस्वा भूमि प्रदान नहीं की गई है. यह बात भूमिहीन एवं आवास हीन संघ की जिला अध्यक्ष मणि देवी ने कुल्लू में कही.
जिला कुल्लू के मुख्यालय में भूमिहीन एवं आवास हीन संघ के द्वारा 2 बिस्वा भूमि की मांग को लेकर जहां सरवरी से लेकर ढालपुर तक धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं, डीसी कार्यालय के बाहर भी सरकार के प्रति अपना रोष किया गया. इस दौरान भूमिहीन एवं आवास हीन संघ के द्वारा डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा गया और उनसे मांग रखी गई कि सरकार के द्वारा जो भूमिहीनों को 2 बिस्वा भूमि देने की जो बात कही गई थी. उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
भूमिहीन एवं आवास हीन संघ के जिला अध्यक्ष मणि देवी ने कहा कि जिला कुल्लू में 4000 ऐसे परिवार हैं जिनके पास रहने के लिए न तो आवास की सुविधा है और न ही उनके पास कोई भूमि है. वहीं, जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा में 400 से अधिक ऐसे लोग हैं और इनमें से 250 ऐसे लोग हैं. जिनके दस्तावेज पूरे हो चुके हैं और उन्हें भूमि आवेदन के लिए जमा भी करवा दिया गया है, लेकिन उनके दस्तावेज सरकारी कार्यालयों के ही चक्कर काट रहे हैं और उन्हें कोई भी सुविधा सरकार की ओर से मुहैया नहीं करवाई गई है.
मणि देवी ने कहा कि कई परिवार साल 2015 से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं और अधिकारी भी उन्हें दस्तावेज पूरा न होने का बहाना देकर टाल रहे हैं. ऐसे में सभी भूमिहीन व आवासहीन लोग प्रदेश सरकार से मांग रखते हैं कि जिस व्यक्ति ने जहां पर भी अपना डेरा डाला हुआ है. उसे वहीं पर ही भूमि दी जानी चाहिए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े.
ये भी पढ़ें- हिमाचल की रबर डॉल: पैरों से तीरंदाजी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कारनामा देखकर हैरान रह जाएंगे आप