ETV Bharat / city

हर मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा है धाऊगी जिप वार्ड: विभा सिंह - District council dhaugi

ला परिषद के लिए धाऊगी वार्ड से उम्मीदवार विभा सिंह ने कहा है कि उपमंडल बंजार में जिला परिषद के धाउगी वार्ड में आज भी ग्रामीण इलाके विकास से कोसों दूर हैं. कई गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी कोई सुधार नहीं हो पाया है.

Vibha Singh
कुल्लू
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 2:12 PM IST

कुल्लू: जिला परिषद के लिए धाऊगी वार्ड से उम्मीदवार विभा सिंह ने कहा है कि उपमंडल बंजार में जिला परिषद के धाउगी वार्ड में आज भी ग्रामीण इलाके विकास से कोसों दूर हैं. कई गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी कोई सुधार नहीं हो पाया है.

क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को अभाव

जिला परिषद धाऊगी वार्ड की उम्मीदवार विभा सिंह ने कहा कि धाऊगी जिला परिषद वार्ड हर मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित बिजली और पानी की व्यवस्थाओं का बुरा हाल है. विद्युत प्रोजक्ट के होते हुए भी क्षेत्र के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं है. वहीं, पानी के स्त्रोत हैं, लेकिन कई गांवों में पीने का पानी नहीं है. साथ ही स्कूलों बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर्स नहीं हैं और मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर्स नहीं हैं. ऐसे में लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

वार्ड में करेगी विकास

विभा सिंह ने कहा कि वो धाऊगी वार्ड के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान देगी और हर स्कूल में डेस्क मुहैया करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा आज के बच्चे कल का भविष्य हैं और वहीं आगे चलकर देश को चलाएंगे, इसलिए इस कल के भविष्य को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना उनका कर्तव्य होगा. साथ ही कहा कि आजादी के बाद आज भी हमारे क्षेत्र के कई गांवों में आज भी सड़कें नहीं पहुंची हैं, जिससे बीमार लोगों को चारपाई पर उठाकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है. ऐसे में उनका उद्देश्य हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए.

ये भी पढ़ें: नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद! कुल्लू पुलिस ने पकड़ी 1 क्विंटल 11 किलो चरस

कुल्लू: जिला परिषद के लिए धाऊगी वार्ड से उम्मीदवार विभा सिंह ने कहा है कि उपमंडल बंजार में जिला परिषद के धाउगी वार्ड में आज भी ग्रामीण इलाके विकास से कोसों दूर हैं. कई गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी कोई सुधार नहीं हो पाया है.

क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को अभाव

जिला परिषद धाऊगी वार्ड की उम्मीदवार विभा सिंह ने कहा कि धाऊगी जिला परिषद वार्ड हर मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित बिजली और पानी की व्यवस्थाओं का बुरा हाल है. विद्युत प्रोजक्ट के होते हुए भी क्षेत्र के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं है. वहीं, पानी के स्त्रोत हैं, लेकिन कई गांवों में पीने का पानी नहीं है. साथ ही स्कूलों बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर्स नहीं हैं और मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर्स नहीं हैं. ऐसे में लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

वार्ड में करेगी विकास

विभा सिंह ने कहा कि वो धाऊगी वार्ड के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान देगी और हर स्कूल में डेस्क मुहैया करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा आज के बच्चे कल का भविष्य हैं और वहीं आगे चलकर देश को चलाएंगे, इसलिए इस कल के भविष्य को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना उनका कर्तव्य होगा. साथ ही कहा कि आजादी के बाद आज भी हमारे क्षेत्र के कई गांवों में आज भी सड़कें नहीं पहुंची हैं, जिससे बीमार लोगों को चारपाई पर उठाकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है. ऐसे में उनका उद्देश्य हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए.

ये भी पढ़ें: नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद! कुल्लू पुलिस ने पकड़ी 1 क्विंटल 11 किलो चरस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.