ETV Bharat / city

बर्फबारी पर आस्था भारी, मानइस डिग्री तापमान में बिजली महादेव के दर पर पहुंचे रहे श्रद्धालु

प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर दूसरे राज्यों से आ रहे भक्तों पर नहीं पड़ रहा है, क्योंकि मानइस डिग्री तापमान और तीन फीट बर्फबारी होने के बावजूद भी श्रद्धालु बिजली महादेव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

Devotees visit in bijli mahadev temple in kullu
बिजली महादेव मंदिर जाते श्रद्धालु
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 10:05 AM IST

कुल्लू: मन में भगवान और देवी-देवताओं के प्रति सच्ची आस्था हो तो बड़ी से बड़ी कठिन परिस्थितियां भी आसान बन जाती हैं. देवों के देव बिजली महादेव के दर्शनों के लिए मानइस डिग्री तापमान और तीन फीट बर्फबारी में श्रद्धालुओं भोले नाथ का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.

Devotees visit in bijli mahadev temple in kullu
बिजली महादेव में भारी बर्फबारी

बता दें कि 7,874 फीट की ऊंचाई पर विराजमान बिजली महादेव के मंदिर में तीन फीट बर्फबारी हुई है, बावजूद इसके भारी संख्या में श्रद्धालु भोले के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बीते दिन जैसी ही मौसम साफ रहा, वैसे ही भक्तों ने बिजली महादेव का रुख करना शुरू कर दिया. हालांकि इन दिनों मंदिर के कपाट बंद हैं, फिर भी भोले बाबा की जय-जयकार करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: रिब्बा गांव में बर्फ का रौद्र रूप, हिमस्खलन से बढ़ाई स्थानीय लोगों की मुश्किलें

दिल्ली से आए श्रद्धालु मेनका और संजीव ने बताया कि भारी बर्फबारी में वो बिजली महादेव के दर्शन करने के लिए उनके दरबार आए हैं. उन्होंने कहा कि भोलेनाथ के दर्शनों के साथ-साथ प्रकृति के सुंदर नजारे भी देखने को मिल रहे हैं.

बिजली महादेव की झील बर्फबारी की वजह से जम गई है, जिससे झील के आसपास का नजारा बेहद सुंदर दिख रहा है. ऐसे में झील के पास पहुंच रहे श्रद्धालु सेल्फी लेना नहीं भूलते. इसके अलावा बिजली महादेव में पड़ी ढ़ाई फीट बर्फ का सुंदर दृश्य श्रद्धालु और पर्यटकों को नाचने पर मजबूर कर रहा है.

कुल्लू: मन में भगवान और देवी-देवताओं के प्रति सच्ची आस्था हो तो बड़ी से बड़ी कठिन परिस्थितियां भी आसान बन जाती हैं. देवों के देव बिजली महादेव के दर्शनों के लिए मानइस डिग्री तापमान और तीन फीट बर्फबारी में श्रद्धालुओं भोले नाथ का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.

Devotees visit in bijli mahadev temple in kullu
बिजली महादेव में भारी बर्फबारी

बता दें कि 7,874 फीट की ऊंचाई पर विराजमान बिजली महादेव के मंदिर में तीन फीट बर्फबारी हुई है, बावजूद इसके भारी संख्या में श्रद्धालु भोले के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बीते दिन जैसी ही मौसम साफ रहा, वैसे ही भक्तों ने बिजली महादेव का रुख करना शुरू कर दिया. हालांकि इन दिनों मंदिर के कपाट बंद हैं, फिर भी भोले बाबा की जय-जयकार करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: रिब्बा गांव में बर्फ का रौद्र रूप, हिमस्खलन से बढ़ाई स्थानीय लोगों की मुश्किलें

दिल्ली से आए श्रद्धालु मेनका और संजीव ने बताया कि भारी बर्फबारी में वो बिजली महादेव के दर्शन करने के लिए उनके दरबार आए हैं. उन्होंने कहा कि भोलेनाथ के दर्शनों के साथ-साथ प्रकृति के सुंदर नजारे भी देखने को मिल रहे हैं.

बिजली महादेव की झील बर्फबारी की वजह से जम गई है, जिससे झील के आसपास का नजारा बेहद सुंदर दिख रहा है. ऐसे में झील के पास पहुंच रहे श्रद्धालु सेल्फी लेना नहीं भूलते. इसके अलावा बिजली महादेव में पड़ी ढ़ाई फीट बर्फ का सुंदर दृश्य श्रद्धालु और पर्यटकों को नाचने पर मजबूर कर रहा है.

Intro:
3 फुट बर्फ में हो रहे बिजली महादेव के दर्शन
मौसम साफ होते ही बिजली महादेव जा रहे श्रद्धालुBody:




मन में भगवान, देवी-देवताओं के प्रति सच्ची आस्था हो तो बड़ी से बड़ी कठिन परिस्थितियां भी आसान बन जाती है। जी हां देवों के देव बिजली महादेव के प्रति ऐसी अटूट आस्था श्रद्धालुओं तब दिख रही है, जब मानइस डिग्री तापमान में 3 फुट बर्फबारी में बिजली महादेव के मंदिर पहुंच रहे हैं। 7874 फुट की ऊंचाई पर विराजमान बिजली महादेव के मंदिर में 3 फुट बर्फ है। भले ही पूरा हिमाचल में कपां देने वाली ठंड हैं। लेकिन जब भोले के मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, तो उन्हें ठंड महसूस ही नहीं हो रही है। मंदिर के कपाट बंद है, फिर भी भोले बाबा को जय-जयकार करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जैसे ही बीते दिन को मौसम साफ हुआ तो श्रद्धालु बिजली महादेव की ओर निकल पड़े। शनिवार को भी काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। आस्था हिमाचलियों में ही नहीं बल्कि दिल्ली के श्रद्धालुओं में तब दिखी जब 3 फुट बर्फ के बीच दर्शन करने के लिए मथानधार पहुंचे। हालांकि बिजली महादेव का कपाट अगले मार्च माह तक बंद है। लेकिन इन दिनों बिजली महादेव मंदिर तक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और मंदिर के बाहर से ही माथा टेक सुकुन प्राप्त कर रहे हैं। दिल्ली से आए श्रद्धालु मेनका, संजीव का कहना है कि हिमाचल में बिजली महादेव के दर्शन करने आए हैं। यहां भारी स्नोफाल है, लेकिन बिजली महादेव का जब बुलावा आया तो भारी स्नोफाल का रास्ता आसान बन गया है। कांगड़ा के संदीप और उसके दोस्तों का कहना है कि यहां का संुदर नजारा हमारे हिमाचल में कहीं भी देखने को नहीं मिलता है।

बर्फ में जम गई बिजली महादेव की झील

बिजली महादेव की झील बर्फ में जम गई है। झील के आसपास का नजारा बेहद सुंदर बर्फ में दिख रहा है। यही नहीं बर्फ में जमी झील के पास यहां पहुंच रहे श्रद्धालु सेल्फी लेना भूल नहीं रहे हैं।

Conclusion:

नाचने को मजबूर कर रही बर्फ

बिजली महादेव में पड़ी अढ़ाई फुट बर्फ का सुंदर दृश्य श्रद्धालु और पर्यटकों को नाचने तक मजबूर कर रही है। यही नहीं मंदिर के आसपास के देवदार के छोटे-छोटे पेड़ बर्फ की सफेट चादर से लिपटे हुए हैं, यह सेल्फी प्वाइंट बन गई है। बिजली महादेव का बुलावा और यहां पड़ी बर्फ पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है। कुदरत की पेंटिंग के साथ यहां के पेड़-पौधे सज गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.