कुल्लू: बंजार विधानसभा के फगवाना गांव के लोगों ने वीरवार को विधायक सुरेंद्र शौरी के खिलाफ धरना(Demonstration against Banjar MLA) दिया. जनता ने बंजार विधायक होश में आओ के नारे लगाकर हाईस्कूल फगवाना में खोलने की मांग की. चकुरठा पंचायत के उप प्रधान रोशन ठाकुर,पूर्व प्रधान तेजा सिंह,लक्ष्मण सहित गांव की महिलाओं ने स्कूल को फगवाना में खोलने की मांग की.
महिलाओं ने की नारेबाजी: महिलाओं ने भी एकजुट होकर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया. बता दें कि गत दिनों बालीचौकी की जनसभा में विधायक ने मुख्यमंत्री से ग्राम पंचायत चकुरठा के लिए हाई स्कूल की घोषणा कराई थी. यह घोषणा 2 पंचायतों चकुरठा व कोटला के केंद्र स्थल फगवाना के लिए न कराकर चकुरठा गांव के लिए करा दी.
सालों से स्कूल का इंतजार: पंचायत के लोगों का कहना है कि वह कई वर्षों से हाई स्कूल का इंतजार कर रहे,लेकिन जब घोषणा हुई तो वह हैरान रह गए. दरअसल फगवाना पंचायत का केंद्र बिंदुऔर चकुरठा पंचायत के अंतिम छोर पर है.इसलिए यह स्कूल केंद स्थल पर होना चाहिए जिसका लाभ सभी को मिलेगा. महिला पिंगला देवी ने बताया कि चकुरठा में स्कूल खुलने से पंचायत के फगवाना,फगउला,दलयाड़ा,पढ़ारणी,शौंला के अलावा कोटला पंचायत का डोगर गांव वंछित रह जाएंगे. जब फगवाना में यह स्कूल खुलेगा तो इन गांवों को भी फायदा मिलेगा.लोगों ने विधायक का विरोध करते हुए कहा कि स्कूल यहां नहीं खुला तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.