कुल्लू: लाहौल घाटी (Lahaul Valley)में अटल टनल (Atal Tunnel)बनने से आवाजाही में तो सुविधा हो गई है, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों (specialist doctors)की मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. ऐसे में स्थानीय लोगों की नाराजगी बढ़ गई है.
अब ग्रामीणों ने युवक कांग्रेस (youth congress)का साथ देकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग का समर्थन किया है. केलांग में स्वास्थ्य विभाग ने सुविधा देने के लिए अस्पताल तो तैयार किया, लेकिन यहां कई सालों से विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो पाई है.
युवक कांग्रेस के सदस्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग को लेकर, जहां धरने पर बैठे हुए हैं, वहीं स्थानीय लोगों ने भी उनकी इस मांग को जायज ठहराकर विरोध जता रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटी सी बीमारी के लिए भी उन्हें कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है. लाहौल घाटी में सभी लोग समृद्ध नहीं है, ऐसे में गाड़ी का इंतजाम नहीं हो पाता है.
चुनाव के समय हर बार आश्वासन दिया जाता है कि यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ. 2 माह बाद यहां बर्फ गिरने शुरू हो जाएंगे, उसके बाद यहां के लोगों का जीवन और भी कठिन हो जाएगा. लोगों ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की मांग की है.
ये भी पढ़ें:बरसात ने दिए हिमाचल को जख्म, अब तक 700 करोड़ का नुकसान...222 लोगों की गई जान