कुल्लू: देश की राजधानी दिल्ली से अब पर्यटक सीधे लाहौल की ठंडी वादियों में पहुंच (Bus will run from Delhi to Lahaul)सकेंगे. एचआरटीसी दिल्ली से लाहौल स्पीति के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी. 18 अप्रैल को केलांग से जिस्प के लिए निगम की बस का ट्रायल किया जाएगा. उसके बाद 20 अप्रैल से दिल्ली से लाहौल के लिए बस सेवा शुरू होगी, जिससे पर्यटक सीधे पहुंच सकेंगे. जानकारी के मुताबिक लग्जरी बस सेवा का किराया 1951 रुपए निर्धारित किया गया है.
बस केलांग से दोपहर 3 बजे चलेगी और मनाली से शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. बस पयर्टकों को सुबह 7 बजे पहुंचाएगी. दूसरी ओर दिल्ली से बस रात को 7 बजे चलेगी. बस मनाली सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचेगी, जबकि जिला मुख्यालय केलांग में सुबह 11 बजे पहुंचेगी. एचआरटीसी ने पिछले साल भी दिल्ली से केलांग तक यह बस सेवा शुरू की थी, लेकिन इस बार एचआरटीसी इस बस सेवा को केलांग से आगे जिस्पा तक बढ़ाया है.
एचआरटीसी के आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने बताया 18 अप्रैल को वॉल्वो बस का केलांग से जिस्पा के बीच ट्रायल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी परिस्थितियां ठीक रही तो 20 अप्रैल को दिल्ली जिस्पा बस सेवा शुरू हो जाएगी.वही, तकनीकी शिक्षा मंत्री डाक्टर रामलाल मारकंडा ने कहा कि अटल टनल बनने के बाद लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिला. वॉल्वो सेवा से पर्यटकों को लाहौल पहुंचने में आसानी होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार लाहौल घाटी में पर्यटकों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने का हर संभव प्रयास करेगी.