ETV Bharat / city

DC KULLU ASHUTOSH GARG ने अधिकारियों को दिए निर्देश, तय सीमा में पूरा करें सभी निर्माण कार्य - बजौरा हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) ने जिला में सरकारी परियोजनाओं के (Government projects in kullu) तहत चल रहे सभी निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करेने के निर्देश दिए हैं. आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अनेकों सड़क, पुल, पेयजल, सिंचाई और बिजली परियोजनाओं के निर्माण (construction of power projects) के लिए सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है. जिले में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक (DC Kullu meeting) की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने सभी अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए.

Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg meeting
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की बैठक
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:09 PM IST

कुल्लू: उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने (DC Kullu Ashutosh Garg) जिला में सरकारी परियोजनाओं के तहत चल रहे सभी (Governmenet construction work kullu) निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करेने के निर्देश दिए है. आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अनेकों सड़क, पुल, पेयजल, सिंचाई और बिजली परियोजनाओं के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है. अनेक परियोजनाओं के कार्य काफी प्रगति पर हैं, जबकि कुछ परियोजनाओं में धीमी गति के साथ कार्य चला है.

उन्होंने यह बातें सोमवार को लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, वन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते वक्त कही. उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र (Manali Constituency Assembly) के अंतर्गत बड़ाग्रां में पर्यटन विभाग (Badagran kullu Himachal) की बड़ी परियोजना आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेंटर बनकर तैयार हो चुका है और इसके संचालन की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. वहीं, बिजली महादेव रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए सम्पर्क सड़क व पार्किंग के कार्य की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं.

उन्होंने कहा कि भूतनाथ पुल की स्थिरता संबंधी रिपोर्ट दुबई से अगले 15 दिनों में प्राप्त हो जाएगी और दो माह में इसका कार्य पूरा होने की संभावना है. मनाली के रामबाग में इंडोर स्टेडियम की एफआरए हो चुकी है. मनाली की मल निकासी योजना के पाईप विछाने का कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा. आशुतोष गर्ग को अंभियंताओं ने अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बंजार के पलाच-धमेवली में हैलीपेड के (Palach-Dhamevali Helipad) लिए सम्पर्क सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है और दिसम्बर अंत तक कच्चे हैलीपड का निर्माण कार्य कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक संघ की सरकार को चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो होगा विधानसभा का घेराव

बंजार उपमण्डल (Banjar Sub-Division) के लिए बजौरा में (Bajaura Himachal Pradesh) 14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 50 बिस्तरों के आयुष अस्पताल (Ayush Hospital Kullu) का कार्य प्रगति पर है और इसके लिए 1.32 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है. बंजार के गाड़ागुशैणी विश्राम गृह (Gadagushaini Rest House Banjar) का निर्माण कार्य जारी है और अगले साल अगस्त माह तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय सैंज (Government College Sainj Kullu) के भवन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है.

इसकी साइट विकसित कर ली गई है और निर्माण दिसम्बर, 2022 तक पूरा किया जाएगा. वहीं, जिभी-तांदी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि बंजार बाईपास के निर्माण के लिए नेगोशिएशन समिति का गठन किया गया है. उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए. उपायुक्त को अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण (Executive Engineer PWD) ने अवगत करवाया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत रामशिला-भेखली-जिंदौड़ (Ramshila Bhekhli Jindaur) सड़क को पक्का करने का कार्य जून 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

रायसन-शिलीहार सड़क का कार्य 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इसे अगले साल जुलाई तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पतलीकूहल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center Patlikuhal) का कार्य जारी है. वहीं, नागरिक अस्पताल मनाली (Civil Hospital Manali) का निर्माण अगले साल जून तक हर हालत में पूरा किया जाएगा. रायसन डबल-लेन पुल का निर्माण जुलाई, 2022 तक पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: हाथों व दांत से 3 बलटोहियां उठा रहा कुल्लू का राहुल कश्यप

कुल्लू: उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने (DC Kullu Ashutosh Garg) जिला में सरकारी परियोजनाओं के तहत चल रहे सभी (Governmenet construction work kullu) निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करेने के निर्देश दिए है. आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अनेकों सड़क, पुल, पेयजल, सिंचाई और बिजली परियोजनाओं के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है. अनेक परियोजनाओं के कार्य काफी प्रगति पर हैं, जबकि कुछ परियोजनाओं में धीमी गति के साथ कार्य चला है.

उन्होंने यह बातें सोमवार को लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, वन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते वक्त कही. उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र (Manali Constituency Assembly) के अंतर्गत बड़ाग्रां में पर्यटन विभाग (Badagran kullu Himachal) की बड़ी परियोजना आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेंटर बनकर तैयार हो चुका है और इसके संचालन की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. वहीं, बिजली महादेव रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए सम्पर्क सड़क व पार्किंग के कार्य की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं.

उन्होंने कहा कि भूतनाथ पुल की स्थिरता संबंधी रिपोर्ट दुबई से अगले 15 दिनों में प्राप्त हो जाएगी और दो माह में इसका कार्य पूरा होने की संभावना है. मनाली के रामबाग में इंडोर स्टेडियम की एफआरए हो चुकी है. मनाली की मल निकासी योजना के पाईप विछाने का कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा. आशुतोष गर्ग को अंभियंताओं ने अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बंजार के पलाच-धमेवली में हैलीपेड के (Palach-Dhamevali Helipad) लिए सम्पर्क सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है और दिसम्बर अंत तक कच्चे हैलीपड का निर्माण कार्य कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक संघ की सरकार को चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो होगा विधानसभा का घेराव

बंजार उपमण्डल (Banjar Sub-Division) के लिए बजौरा में (Bajaura Himachal Pradesh) 14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 50 बिस्तरों के आयुष अस्पताल (Ayush Hospital Kullu) का कार्य प्रगति पर है और इसके लिए 1.32 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है. बंजार के गाड़ागुशैणी विश्राम गृह (Gadagushaini Rest House Banjar) का निर्माण कार्य जारी है और अगले साल अगस्त माह तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय सैंज (Government College Sainj Kullu) के भवन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है.

इसकी साइट विकसित कर ली गई है और निर्माण दिसम्बर, 2022 तक पूरा किया जाएगा. वहीं, जिभी-तांदी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि बंजार बाईपास के निर्माण के लिए नेगोशिएशन समिति का गठन किया गया है. उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए. उपायुक्त को अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण (Executive Engineer PWD) ने अवगत करवाया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत रामशिला-भेखली-जिंदौड़ (Ramshila Bhekhli Jindaur) सड़क को पक्का करने का कार्य जून 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

रायसन-शिलीहार सड़क का कार्य 40 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इसे अगले साल जुलाई तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पतलीकूहल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center Patlikuhal) का कार्य जारी है. वहीं, नागरिक अस्पताल मनाली (Civil Hospital Manali) का निर्माण अगले साल जून तक हर हालत में पूरा किया जाएगा. रायसन डबल-लेन पुल का निर्माण जुलाई, 2022 तक पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: हाथों व दांत से 3 बलटोहियां उठा रहा कुल्लू का राहुल कश्यप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.