कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के विश्वविख्यात रोहतांग दर्रे में परमिट मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. वहीं, गुलाबा बैरियर से बिना परमिट की गाड़ी को आगे भेजने के मामले में भी प्रशासन ने अपनी जांच तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे? शिमला-कसौली को पछाड़ बन रहा है सैलानियों की पहली पसंद
दरअसल सोशल मीडिया में दो विडियो वायरल हुए थे, जिसमें एक विडियो में पुलिसकर्मी टैक्सी ऑपरेटर को जांच के लिए पुलिस कक्ष में बुलाता है और कहता है कि आपकी कोई और गाड़ी होगी तो ऐसे ही छोड़ दी जाएगी.
विडियो के वायरल होते ही डीसी कुल्लू ने मामले की जांच की जिम्मा मनाली एसडीएम को सौंपा है और जल्द जांच पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, दूसरी वायरल वीडियो के टैक्सी चालक कुलदीप ने बताया कि बिना अनुमति के जा रही गाड़ियों की लिस्ट प्रशासन व पुलिस को सौंप दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: दो दिवसीय किन्नौर प्रवास पर रहेंगे राज्यपाल, बागवानों व स्थानीय लोगों से करेंगे खास मुलाकात
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बिना परमिट के जा रही गाड़ियों पर भी रोक लगाई जाए, ताकि लोग भी अपनी रोजी-रोटी चला सके. डीसी यूनुस ने बताया कि रोहतांग मामले में जांच और रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए गए है. रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चलेगा कि कौन इसमें दोषी है.