कुल्लू: जिला कुल्लू की बंजार विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत चकुरठा के तहत आने वाली कोटलीगाड़ से दलयाड़ा मंदिर सड़क की हालत खस्ता है. 10 वर्ष पहले बनी यह सड़क अभी तक पक्की नहीं हो सकी है जिस कारण लोगों व मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सड़क की खस्ताहालत से ग्रामीण परेशान
ग्रामीणों के अनुसार यह सड़क हमेशा से राजनीति का शिकार रही है और इसका खामियाजा 3 गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि वाहन मार्ग पर चढ़ाना ही मुश्किल होता है. ग्रामीणों को अपने वाहन मुख्य मार्ग कोटला सड़क पर ही पार्क करने पड़ते हैं और फिर पैदल सफर करना पड़ता है.
लोगों को कंधों पर ढोकर लेना पड़ता सामान
वहीं यहां के किसानों व बागवानों को भी अपने उत्पाद मुख्य सड़क तक कंधों पर ही ढोकर लाने पड़ते हैं. यही नहीं जब कोई बीमार पड़ जाता है तो मरीज को पीठ पर ढोकर या फिर कुर्सी पर उठा कर लाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि जब बारिश के कारण सड़क की हालत और खराब हो जाती है.
सड़क को पक्का करने की मांग
गौर रहे कि यह सड़क देव श्रीबड़ा छमाहूं के मंदिर तक जाती है. इसके अलावा यह सड़क दलयाड़ा, ढोघर, फरिणी, पढरणी आदि गांव को भी जोड़ती है. स्थानीय लोगों ने कि सड़क मार्ग को चौड़ा करके पक्का करने की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें- ठग आपको हनीट्रैप में फंसाने को तैयार, आपकी सतर्कता है आपका हथियार