कुल्लू: कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलते ही पर्यटकों ने हिमाचल की ओर अपना रुख कर लिया है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से छोटे कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिली है. कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबारियों का वर्ग अब एक बार फिर पटरी पर लौटता नजर आ रहा है.
शनिवार शाम तक 5000 पर्यटक वाहन पहुंचे
देशभर के विभिन्न राज्यों में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब सैलानियों ने भी पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो शुक्रवार और शनिवार शाम तक करीब 5000 पर्यटक वाहनों ने यहां दस्तक दी है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से मनाली में कई जगह सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस के जवान इस दौरान मुस्तैद दिखे और ट्रैफिक खोलने में लगे रहे.
पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी
हालांकि कुल्लू-मनाली में पहले पर्यटक मई और जून माह में दस्तक देते थे. एक जुलाई से पर्यटन स्थल खाली होना शुरू हो जाते थे, लेकिन इस बार जुलाई माह में भी मनाली के सभी पर्यटन स्थल सैलानियों से भरे हुए हैं. कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने से यहां पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शनिवार को मनाली में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली. काफी संख्या में सैलानी सोलंग नाला भी पहुंचे.
पर्यटकों की भीड़
बीते सप्ताह 7000 से अधिक पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे थे. पर्यटकों की बढ़ती आमद के चलते यहां मंद पड़े पर्यटन कारोबार में भी रौनक लौट आई है. सैलानियों ने मनाली के सोलंग नाला में पैराग्लाइडिंग वह अन्य साहसिक गतिविधियों का भी मजा लिया. मनाली के माल रोड पर भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई.
पर्यटन कारोबार को फायदा
होटलों में भी पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ने लगा है. इस बार रोहतांग दर्रे में होने वाला कारोबार अटल टनल बनने से बंट गया है. लाहौल घाटी भी अब पर्यटकों से गुलजार हो गई है. सिस्सू व जिस्पा में पर्यटक टेंट में यादगार रातें बिता रहे हैं. वहीं, वॉल्वो बस सेवा शुरू होने से भी पर्यटन कारोबार में गति पकड़ी है. अधिकतर पर्यटक वॉल्वो में सफर करने को प्राथमिकता दे रहे हैं.
पर्यटकों ने जताई खुशी
दिल्ली से मनाली घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि वहां तापमान 42 डिग्री से अधिक है, जबकि यहां पर तापमान 22 डिग्री है. ऐसे में दिल्ली की तपती गर्मी से उन्हें मनाली में आकर राहत मिली है. लंबे समय के बाद अपने परिवार के साथ बाहर घूमने आए हैं. यहां का वातावरण उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.
दिल्ली से मनाली घूमने आई महिला पर्यटक का कहना था कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कहीं आना-जाना नहीं हो पा रहा था. अब संक्रमण के मामलों में कमी होने के चलते सरकार ने पर्यटकों को घूमने की इजाजत दी है. वे अपने परिवार के साथ मनाली घूमने आईं हैं. यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. गर्मी से भी राहत मिली है.
स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
सोलंग नाला में पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र का कहना है कि सरकार ने लॉकडाउन के बाद अब राहत दी है. सोलंग नाला में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. पैराग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक खेलों में भी तेजी आई है. सैलानियों के आने से अब यहां स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है.
वहीं, होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबार भी बढ़ने लगा है. होटलों में ऑक्यूपेंसी दर भी 40 से 50 प्रतिशत हो गई है. ऐसे में उन्होंने जुलाई महीने में बेहतर कारोबार होने की उम्मीद जताई है.
बता दें कि जिला कुल्लू में लोगों की आर्थिकी अधिकतर पर्यटन पर आधारित है . लॉकडाउन के चलते यहां सभी होटल सहित पर्यटन गतिविधियां बंद पड़ी हुई थी. अब सैलानियों के आने से जिला के पर्यटन स्थलों में रौनक लौट गई है.
ये भी पढ़ें: शिमला में वीकेंड पर फिर उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़, होटलों में 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी