कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर सियुंड में एचआरटीसी की बस में आठ किलो चरस के साथ पकड़े आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिला है. आरोपियों को कुल्लू के कोर्ट में पेश किया गया.
कोर्ट ने आरोपियों को तीन दिन तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश सुनाया है. इसके साथ ही आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने चरस नेपाल से ही लाई थी. चरस को पार्वती घाटी के कसोल और मणिकर्ण में बेचने की तैयारी थी.
बता दें कि सोमवार को पुलिस ने भुंतर के पास सिउंड में हरिद्वार से मणिकर्ण आ रही एचआरटीसी की बस में तलाशी के दौरान एक नेपाली महिला और व्यक्ति के पास से चरस के आठ पैकेट पकड़े थे. पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आठ किलो चरस के साथ पकड़े आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली है. आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर चयन आयोग ने घोषित किया पोस्ट कोड-715 का परिणाम, मिलेंगे 50 नए जेई