ETV Bharat / city

4 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कार्य, साल 2018 में सीएम ने रखी थी आधारशिला - बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल

बजौरा में प्रस्तावित 50 बिस्तर वाले आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन निर्माण कार्य शिलान्यास (ayurvedic hospital in kullu) के चार वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है. प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदित्य विक्रम सिंह (himachal congress secretary aditya vikram singh) ने कहा कि पहले तो कई सालों तक इसका निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हो पाया. बीच में ऐसी भी चर्चा चलती रही कि इसे यहां से शिफ्ट किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन वह काफी धीमी गति से चल रहा है.

bajaura ayurvedic hospital
बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 2:05 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में 50 बिस्तरों का आयुर्वेदिक अस्पताल (ayurvedic hospital in kullu) का निर्माण कार्य 4 साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साल 2018 में इसका शिलान्यास किया था और 5 सालों के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करने की भी बात कही थी, लेकिन इस अस्पताल का निर्माण कार्य (bajaura ayurvedic hospital) अभी भी धीमी गति के साथ चल रहा है. जिस पर अब कांग्रेस ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में तत्कालीन आयुर्वेद मंत्री स्वर्गीय कर्ण सिंह के प्रयासों से यह अस्पताल यहां पर स्थापित किया जाना था. स्वीकृति के बाद इसे बनाने के लिए भी कागजी प्रक्रिया चलती रही. उसके बाद प्रदेश में बीजेपी सरकार सत्ता में आई और साल 2018 में ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बंजार दौरे के दौरान 50 बिस्तर वाले आयुर्वेदिक अस्पताल भवन का शिलान्यास किया. निर्माण कार्य धीमा होने के चलते अब कांग्रेस भी मुखर हो गई है.

bajaura ayurvedic hospital
प्रस्तावित बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल

प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदित्य विक्रम सिंह (himachal congress secretary aditya vikram singh) ने कहा कि पहले तो कई सालों तक इसका निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हो पाया. बीच में ऐसी भी चर्चा चलती रही कि इसे यहां से शिफ्ट किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन वह काफी धीमी गति से चल रहा है. आदित्य विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में बंजार के विधायक (aditya singh on banjar mla) भी काफी सुस्त नजर आ रहे हैं. आदित्य विक्रम सिंह ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय कर्ण सिंह ने यहां पर अस्पताल के साथ-साथ कॉलेज व हर्बल गार्डन बनाने का भी प्रस्ताव रखा था. कांग्रेस सरकार के समय उसे स्वीकृत भी किया गया था, लेकिन अब यहां पर मात्र अस्पताल ही बनाया जा रहा है. अगर यहां पर कॉलेज व हर्बल गार्डन भी बनाया जाता, तो इससे मेडिकल के छात्रों को भी काफी फायदा मिलता. उन्होंने अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग उठाई.

वहीं, बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल भवन निर्माण पर बंजार से बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी (himachal congress secretary on surendra shourie) का कहना है कि कोरोना संकट के कारण निर्माण कार्य की औपचारिकता में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन अब निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है. इस साल के अंत तक भवन का कार्य पूरा कर दिया जाएगा और यह अस्पताल जनता की सेवा के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

गौर रहे कि जिला कुल्लू के बजौरा में प्रस्तावित 50 बिस्तर वाले आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस पर 10.35 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. 2018 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल की आधारशिला रखी थी. 10.35 करोड़ रुपये की लागत से इस आयुर्वेदिक अस्पताल के तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा. इसमें 50 बिस्तरों की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसका लाभ बजौरा व गड़सा क्षेत्र की जनता के साथ-साथ लगते मंडी व लाहौल जिले के क्षेत्र को भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी क्षेत्र में नहीं करवा पाए एक भी विकास कार्य: आदित्य विक्रम सिंह

कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में 50 बिस्तरों का आयुर्वेदिक अस्पताल (ayurvedic hospital in kullu) का निर्माण कार्य 4 साल बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साल 2018 में इसका शिलान्यास किया था और 5 सालों के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करने की भी बात कही थी, लेकिन इस अस्पताल का निर्माण कार्य (bajaura ayurvedic hospital) अभी भी धीमी गति के साथ चल रहा है. जिस पर अब कांग्रेस ने भी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में तत्कालीन आयुर्वेद मंत्री स्वर्गीय कर्ण सिंह के प्रयासों से यह अस्पताल यहां पर स्थापित किया जाना था. स्वीकृति के बाद इसे बनाने के लिए भी कागजी प्रक्रिया चलती रही. उसके बाद प्रदेश में बीजेपी सरकार सत्ता में आई और साल 2018 में ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बंजार दौरे के दौरान 50 बिस्तर वाले आयुर्वेदिक अस्पताल भवन का शिलान्यास किया. निर्माण कार्य धीमा होने के चलते अब कांग्रेस भी मुखर हो गई है.

bajaura ayurvedic hospital
प्रस्तावित बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल

प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदित्य विक्रम सिंह (himachal congress secretary aditya vikram singh) ने कहा कि पहले तो कई सालों तक इसका निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हो पाया. बीच में ऐसी भी चर्चा चलती रही कि इसे यहां से शिफ्ट किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन वह काफी धीमी गति से चल रहा है. आदित्य विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में बंजार के विधायक (aditya singh on banjar mla) भी काफी सुस्त नजर आ रहे हैं. आदित्य विक्रम सिंह ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय कर्ण सिंह ने यहां पर अस्पताल के साथ-साथ कॉलेज व हर्बल गार्डन बनाने का भी प्रस्ताव रखा था. कांग्रेस सरकार के समय उसे स्वीकृत भी किया गया था, लेकिन अब यहां पर मात्र अस्पताल ही बनाया जा रहा है. अगर यहां पर कॉलेज व हर्बल गार्डन भी बनाया जाता, तो इससे मेडिकल के छात्रों को भी काफी फायदा मिलता. उन्होंने अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग उठाई.

वहीं, बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल भवन निर्माण पर बंजार से बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी (himachal congress secretary on surendra shourie) का कहना है कि कोरोना संकट के कारण निर्माण कार्य की औपचारिकता में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन अब निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है. इस साल के अंत तक भवन का कार्य पूरा कर दिया जाएगा और यह अस्पताल जनता की सेवा के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

गौर रहे कि जिला कुल्लू के बजौरा में प्रस्तावित 50 बिस्तर वाले आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस पर 10.35 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. 2018 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल की आधारशिला रखी थी. 10.35 करोड़ रुपये की लागत से इस आयुर्वेदिक अस्पताल के तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा. इसमें 50 बिस्तरों की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसका लाभ बजौरा व गड़सा क्षेत्र की जनता के साथ-साथ लगते मंडी व लाहौल जिले के क्षेत्र को भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी क्षेत्र में नहीं करवा पाए एक भी विकास कार्य: आदित्य विक्रम सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.