कुल्लू: क्षेत्रीय अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को लेकर कांग्रेस धरना लगातार कर (Congress demonstration continues in Kullu)रही है. वहीं, पांचवें दिन शनिवार को भी डेपुटेशन पर भेजे गए डॉक्टरों ने अस्पताल में कार्यभार नहीं संभाला. जिससे अब घाटी की जनता का रोष भी सरकार के प्रति बढ़ता जा रहा है. वहीं ,कांग्रेस के इस धरने को अब जनता का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है. रोजाना घाटी के विभिन्न इलाकों से महिला मंडल व युवक मंडल भी इस प्रदर्शन में शामिल होकर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं.शनिवार को भी कांग्रेस के कार्यकर्ता व महिला मंडल के सदस्य अस्पताल के गेट पर धरने पर बैठे रहे. वहीं, सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने ठाकुर ने एक बार फिर से अपना रोष व्यक्त किया.
विधायक ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने खाली पड़े पदों को जल्द नही भरा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुल्लू के साथ सरकार भेदभाव की नीति अपना रही ,जबकि यह मुख्यमंत्री के गृह जिले से सटा हुआ इलाका है. मुख्यमंत्री के इलाके से भी यहां पर लोग अपना इलाज कराने के लिए आते हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बरती जा रही ढील के चलते सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अगर 10 मई तक उनकी मांगों को नहीं माना तो आंदोलन किया जाएगा.