ETV Bharat / city

लाहौल-स्पीति में हवाई उड़ानों को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेस की मंत्री मारकंडा के इस्तीफे की मांग - इस्तीफे की मांग

लाहौल-स्पीति में हवाई उड़ानों को लेकर गरमाई सियासत कृषि मंत्री मारकंडा के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन कांग्रेस की मंत्री मारकंडा के इस्तीफे की मांग

जिला कांग्रेस कमेटी, लाहौल स्पीति
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 9:56 PM IST

कुल्लू/लाहौल स्पीति: हवाई उड़ानें बंद होने पर लाहौल स्पीति कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जहां कांग्रेस का दावा है कि उड़ानें न होने से इलाके में महिला की मौत हुई है, वहीं कृषि मंत्री ऐसी घटना के सबूत देने पर राजनीति छोड़ने की बात कह चुके हैं.

जिला कांग्रेस कमेटी, लाहौल स्पीति

कांग्रेस ने कृषि मंत्री से अपने बयान पर इस्तीफे की मांग की है. कुल्लू के ढालपुर में राज्यपाल को लाहौल-स्पीति के लिए हवाई उड़ान सेवा सुचारू रखने के लिए ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि कृषि मंत्री खुद पिछले 4 महीनों से लाहौल-स्पीति नहीं गए हैं तो उन्हें ऐसे में लाहौल-स्पीति की दशा के बारे में क्या जानकारी होगी.

उन्होंने कहा कि वह सिर्फ ऑफिस में बैठकर बयान जारी कर रहे हैं कि लाहौल स्पीति में स्थिति सामान्य है. लेकिन वहां पिछले महीने से बिजली नहीं है और लोगों को पीने के पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गत दिन उन्होंने बयान दिया था कि हवाई उड़ान न मिलने के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है. लेकिन लाहौल-स्पीति कांग्रेस अब उन्हें सबूत दे रही है तो ऐसे में उन्हें अब जल्द राजनीति ही छोड़ देनी चाहिए.

पूर्व विधायक ने कहा कि बीते दिनों भी रोहतांग टनल से कुछ बच्चों व लोगों ने मनाली आने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें वहां से पूरी तरह खदेड़ कर वापस भेज दिया गया, जैसे वे कोई आतंकवादी है. जबकि वह लोग मजबूरी के चलते रोहतांग टनल को पार कर रहे थे, क्योंकि हवाई उड़ान न होने के चलते लाहौल-स्पीति में दर्जनों छात्र फंसे हुए हैं जो कुल्लू के स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं.

undefined

कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि कृषि मंत्री ने यह भी बयान दिया था कि मौसम साफ होते ही हवाई उड़ानों को सुचारु किया जाएगा. लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि मौसम साफ होते ही हेलीकॉप्टर को वापस शिमला भेज दिया जाता है और लाहुल की जनता सिर्फ हेलीपैड में ही बैठी रह जाती है.

ऐसे में अब जब तक लाहौल स्पीति के लिए हवाई सेवा को सुचारू नहीं किया जाता है, तब तक कांग्रेस ढालपुर में धरने पर बैठेगी. अगर सरकार ने जल्द इस बारे कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना होगा.

कुल्लू/लाहौल स्पीति: हवाई उड़ानें बंद होने पर लाहौल स्पीति कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जहां कांग्रेस का दावा है कि उड़ानें न होने से इलाके में महिला की मौत हुई है, वहीं कृषि मंत्री ऐसी घटना के सबूत देने पर राजनीति छोड़ने की बात कह चुके हैं.

जिला कांग्रेस कमेटी, लाहौल स्पीति

कांग्रेस ने कृषि मंत्री से अपने बयान पर इस्तीफे की मांग की है. कुल्लू के ढालपुर में राज्यपाल को लाहौल-स्पीति के लिए हवाई उड़ान सेवा सुचारू रखने के लिए ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि कृषि मंत्री खुद पिछले 4 महीनों से लाहौल-स्पीति नहीं गए हैं तो उन्हें ऐसे में लाहौल-स्पीति की दशा के बारे में क्या जानकारी होगी.

उन्होंने कहा कि वह सिर्फ ऑफिस में बैठकर बयान जारी कर रहे हैं कि लाहौल स्पीति में स्थिति सामान्य है. लेकिन वहां पिछले महीने से बिजली नहीं है और लोगों को पीने के पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गत दिन उन्होंने बयान दिया था कि हवाई उड़ान न मिलने के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है. लेकिन लाहौल-स्पीति कांग्रेस अब उन्हें सबूत दे रही है तो ऐसे में उन्हें अब जल्द राजनीति ही छोड़ देनी चाहिए.

पूर्व विधायक ने कहा कि बीते दिनों भी रोहतांग टनल से कुछ बच्चों व लोगों ने मनाली आने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें वहां से पूरी तरह खदेड़ कर वापस भेज दिया गया, जैसे वे कोई आतंकवादी है. जबकि वह लोग मजबूरी के चलते रोहतांग टनल को पार कर रहे थे, क्योंकि हवाई उड़ान न होने के चलते लाहौल-स्पीति में दर्जनों छात्र फंसे हुए हैं जो कुल्लू के स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं.

undefined

कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि कृषि मंत्री ने यह भी बयान दिया था कि मौसम साफ होते ही हवाई उड़ानों को सुचारु किया जाएगा. लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि मौसम साफ होते ही हेलीकॉप्टर को वापस शिमला भेज दिया जाता है और लाहुल की जनता सिर्फ हेलीपैड में ही बैठी रह जाती है.

ऐसे में अब जब तक लाहौल स्पीति के लिए हवाई सेवा को सुचारू नहीं किया जाता है, तब तक कांग्रेस ढालपुर में धरने पर बैठेगी. अगर सरकार ने जल्द इस बारे कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना होगा.

Intro:25 फरवरी को हवाई उड़ान न होने से हुई थी महिला की मौत
कुल्लू में प्रदेश सरकार व कृषि मंत्री मुर्दाबाद के लगे नारे
हवाई उड़ान सुचारू करवाने के लिए धरने पर बैठे कांग्रेसी


Body:जिला लाहौल स्पीति में 25 फरवरी को हवाई उड़ान ना होने के कारण एक महिला की मौत हुई है और यह बात जिला प्रशासन को भी मालूम है। ऐसे में अब कृषि मंत्री को अपने बयान पर जारी रहते हुए जल्द अपना इस्तीफा दे देना चाहिए। कुल्लू के ढालपुर में राज्यपाल को लाहुल स्पीति के लिए हवाई उड़ान सेवा सुचारु रखने के लिए ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि कृषि मंत्री खुद पिछले 4 महीनों से लाहुल स्पीती नहीं गए हैं तो उन्हें ऐसे में लाहुल की दशा के बारे में क्या जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ ऑफिस में बैठकर बयान जारी कर रहे हैं कि लाहौल स्पीति में स्थिति सामान्य है। लेकिन वहां पिछले महीने से बिजली नहीं है और लोगों को पीने के पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गत दिन उन्होंने बयान दिया था कि हवाई उड़ान न मिलने के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है। लेकिन लाहौल स्पीति कांग्रेस अब उन्हें सबूत दे रही है तो ऐसे में उन्हें अब जल्द राजनीति ही छोड़ देनी चाहिए। पूर्व विधायक ने कहा कि बीते दिनों भी रोहतांग टनल से कुछ बच्चों व लोगों ने मनाली आने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें वहां से पूरी तरह खदेड़ कर वापस भेज दिया गया। जैसे वे कोई आतंकवादी है। जबकि वह लोग मजबूरी के चलते रोहतांग टनल को पार कर रहे थे। क्योंकि हवाई उड़ान ना होने के चलते लाहौल स्पीति में दर्जनों छात्र फंसे हुए हैं जो कुल्लू के स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं।


Conclusion:रवि ठाकुर ने कहा कि कृषि मंत्री ने यह भी बयान दिया था कि मौसम साफ होते ही हवाई उड़ानों को सुचारु किया जाएगा। लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि मौसम साफ होते ही हेलीकॉप्टर को वापस शिमला भेज दिया जाता है और लाहुल की जनता सिर्फ हेलीपैड में ही बैठी रह जाती है। ऐसे में अब जब तक लाहौल स्पीति के लिए हवाई सेवा को सुचारू नहीं किया जाता है। तो लाहौल स्पीति कांग्रेस ढालपुर में धरने पर बैठेगी। अगर सरकार ने जल्द इस बारे कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.