कुल्लू: केंद्र की मोदी सरकार ने जब से देश भर में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है, तभी से ही महिलाओं को चूल्हे के धुएं से निजात मिली है. प्रदेश में भी हजारों परिवार इसका लाभ ले रहे हैं. कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राम सिंह ने (Himachal BJP Vice President Ram Singh) बात कही. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी जिन परिवारों को उज्जवला योजना के तहत लाभ नहीं मिला, उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा चलाई गई गृहिणी सुविधा योजना के माध्यम से लाभ प्रदान किया गया और जिला कुल्लू में भी 17569 मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए.
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करने के लिए बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू (CM Jairam Thakur visit to Kullu) आ रहे हैं. उनके द्वारा पात्र परिवारों को इस योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि उज्ज्वला योजना के (Ujjwala Yojna in Himachal) तहत जिला कुल्लू में 11696 गैस कनेक्शन दिए गए.
उसके बाद गृहिणी सुविधा योजना के (Grihini Suvidha Yojana in Himachal) तहत भी प्रदेश सरकार के द्वारा 5814 परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए. वहीं, 15 अगस्त को आयुष्मान व हिमकेयर योजना में भी जिला कुल्लू ने शत प्रतिशत लाभ हासिल किया है और 23430 नए लोगों को भी पेंशन का लाभ मिला है. राम सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिला कुल्लू में 47533 लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है.
जिससे पता चलता है कि डबल इंजन की सरकार किस तरह से प्रदेश के लोगों के हित के बारे में नई-नई योजनाएं ला रही है. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि बुधवार को प्रदेश में सरकारी योजनाओं से लाभ लेने वाले लोगों के साथ भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से संवाद करेंगे और ढालपुर में एक विशाल कार्यक्रम भी रखा गया है. जिसमें प्रदेशभर से आए लाभार्थी विशेष रूप से शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: केंद्र की योजनाओं को लागू करने में फिसड्डी हिमाचल सरकार, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने दिए ये निर्देश