ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर ने किया कविता संग्रह "हाशिये वाली जगह" का लोकार्पण - जयराम ठाकुर ने किया कविता संग्रह का लोकार्पण

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को हिमतरु प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह "हाशिये वाली जगह" पुस्तक का (Jairam Thakur inaugurates poetry collection in kullu) लोकार्पण किया. यह महत्वपूर्ण पुस्तक हिमाचल प्रदेश के युवा कवियों की कविताओं का संग्रह है, जिसका सम्पादन देश के चर्चित कवि-लेखक एवं विचारक गणेश गनी ने किया है.

Jairam Thakur inaugurates poetry collection in kullu
जयराम ठाकुर ने किया कविता संग्रह का लोकार्पण
author img

By

Published : May 14, 2022, 11:52 AM IST

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को हिमतरु प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह "हाशिये वाली जगह" पुस्तक का (Jairam Thakur inaugurates poetry collection in kullu) लोकार्पण किया. यह महत्वपूर्ण पुस्तक हिमाचल प्रदेश के युवा कवियों की कविताओं का संग्रह है, जिसका सम्पादन देश के चर्चित कवि-लेखक एवं विचारक गणेश गनी ने किया है. हिमतरु प्रकाशन के सचिव एवं सम्पादक किशन श्रीमान ने बताया कि इस कविता संग्रह में हिमाचल प्रदेश के 38 युवा कवियों की कविताओं को प्रकाशित किया गया है, जो विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर आधारित हैं.

उन्होंने बताया कि हिमतरु प्रकाशन गत 18 वर्षों से दर्जनों पुस्तकें प्रकाशित कर चुका (CM Jairam kullu tour) है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियां जारी रहेगी. लोकार्पण समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमतरु प्रकाशन समिति की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इस पहाड़ी प्रदेश में इस प्रकार की नियमित प्रकाशन गतिविधियों का होना लेखक एवं पाठक वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

उन्होंने कहा कि एक अच्छे लेखक बनने के लिए एक अच्छा पाठक होना आवश्यक है, तभी उसे साहित्य की बेहतर परख होगी. मुख्य मंत्री ने प्रकाशक एवं सम्पादक-मंडल सहित समस्त कवि-लेखकों को शुभकामनाएं देते हुए और अधिक रचनात्मक होने की अपील की है ताकि बेहतर लेखकीय-रचनाओं के साथ-साथ एक बेहतरीन समाज का निर्माण हो सकें. इस दौरान इस पुस्तक के सम्पादक गणेश गनी, भाषा-संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में एक और व्यक्ति पंजाब से गिरफ्तार, CM जयराम ने कही ये बात

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को हिमतरु प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह "हाशिये वाली जगह" पुस्तक का (Jairam Thakur inaugurates poetry collection in kullu) लोकार्पण किया. यह महत्वपूर्ण पुस्तक हिमाचल प्रदेश के युवा कवियों की कविताओं का संग्रह है, जिसका सम्पादन देश के चर्चित कवि-लेखक एवं विचारक गणेश गनी ने किया है. हिमतरु प्रकाशन के सचिव एवं सम्पादक किशन श्रीमान ने बताया कि इस कविता संग्रह में हिमाचल प्रदेश के 38 युवा कवियों की कविताओं को प्रकाशित किया गया है, जो विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर आधारित हैं.

उन्होंने बताया कि हिमतरु प्रकाशन गत 18 वर्षों से दर्जनों पुस्तकें प्रकाशित कर चुका (CM Jairam kullu tour) है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियां जारी रहेगी. लोकार्पण समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमतरु प्रकाशन समिति की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इस पहाड़ी प्रदेश में इस प्रकार की नियमित प्रकाशन गतिविधियों का होना लेखक एवं पाठक वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

उन्होंने कहा कि एक अच्छे लेखक बनने के लिए एक अच्छा पाठक होना आवश्यक है, तभी उसे साहित्य की बेहतर परख होगी. मुख्य मंत्री ने प्रकाशक एवं सम्पादक-मंडल सहित समस्त कवि-लेखकों को शुभकामनाएं देते हुए और अधिक रचनात्मक होने की अपील की है ताकि बेहतर लेखकीय-रचनाओं के साथ-साथ एक बेहतरीन समाज का निर्माण हो सकें. इस दौरान इस पुस्तक के सम्पादक गणेश गनी, भाषा-संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में एक और व्यक्ति पंजाब से गिरफ्तार, CM जयराम ने कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.