कुल्लू : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से करीब 40 करोड़ रुपए लागत की 14 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री खराब मौसम के कारण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर नहीं आ सके. मुख्यमंत्री ने जरी में उप तहसील और भुंतर में नया विकास खंड खोलने की घोषणा की.
सीएम जयराम ने कहा कि बिजली महादेव तक रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए प्रथम चरण की वन स्वीकृतियां प्राप्त करने के लिए मामला भेजा गया है. इसके बनने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को व्यापक रूप से बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बिजली महादेव के लिए सड़क मार्ग को चौड़ा करने की भी घोषणा की, बशर्ते इसके लिए भूमि उपलब्ध हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भुबू जोत सुरंग के निर्माण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य केन्द्रीय नेताओं के समक्ष मामला उठाया है. इसके निर्माण से जोगिन्द्रनगर और कुल्लू के मध्य 60 किलोमीटर से अधिक दूरी कम होगी.
जयराम ठाकुर ने तहसील कुल्लू के खराहल गांव में एक करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना तलोगी, मटारना और तराकड़ा के सुधार कार्य, भुंतर तहसील में 1.01 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना (एलआईएस) पिरडी और ग्राम पंचायत चैंग में 1.05 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना फाटी चैंग का लोकार्पण किया. इसके अलाव सीएम जयराम ठाकुर ने कई और सौगातें इलाके के लोगों को दी. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:बैजनाथ में अनुराग ठाकुर का जोरदार स्वागत, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना