कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को शमशी स्थित आईटीआईम परिसर पहुंचे और जिला के विभिन्न स्थानों पर किए गए विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा और विधायक सुंदर सिंह ठाकुर मुख्य रुप से मौजूद रहे.
गौर रहे कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे के लिए कुल्लू पहुंचे हैं, इसी दौरान वो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन अटल टनल का निरीक्षण करेंगे और बीआरओ के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. हालांकि इस पहले वो स्वतंत्रता दिवस के दिन राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे और पुलिस कर्मचारियों से सलामी लेंगे.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने आईटीआई शमशी में 183.92 लाख रुपये की लागत से निर्मित होम गार्ड की 7वीं बटालियन के भवन और 352.20 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सिटी लाईवलीहुड सेंटर भवन का लोकार्पण किया. साथ ही सीएम ने 02.79 लाख की लागत से निर्मित मलाणा के बहुद्देशीय भवन और सुम्मा में अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के तहत बनाए गए बस योग्य पुल का लोकार्पण किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 126.83 लाख की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय उच्च पाठशाला चांसारी के भवन और कुल्लू के महिला पुलिस स्टेशन भवन की आधारशिला रखी. महिला पुलिस स्टेशन के भवन पर 351.68 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बागवानी व पर्यटन प्रदेश की आर्थिकी की मजबूत कड़ी है और बागवानों व पर्यटन कारोबारियों को सरकार द्वारा काफी राहत भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बागवानी के लिए जो मजदूर आ रहे हैं, उन्हें पहले क्वारंटाइन किया जा रहा है और उनके कोरोना टेस्ट लिए जा रहे हैं. इसके बाद ही उन्हें बगीचे में काम करने के लिए भेजा जा रहे है.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने मेडिकल काॅलेज नाहन का किया निरीक्षण, इतने दिन रहेंगे दौरे पर