आनी/कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को 72वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव और पौधरोपण अभियान का आगाज कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल के कुफरधार में पौधा रोप कर किया. वन विभाग साल 2021-22 में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत प्रदेश में 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ये पौधे रोपे जाएंगे.
महोत्सव के दौरान वन विभाग ने नगर पंचायत और पंचायतों के प्रत्येक सदस्य व स्थानीय लोगों को पौधारोपण के पौधे प्रदान किए. इस साल 20 और 21 जुलाई को दो दिवसीय वृहद पौधरोपण अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों और संस्थाओं द्वारा 11 लाख पौधे रोपे जाएंगे. इसके अलावा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से एक लाख पौधे भी रोपे जाएंगे.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जंयती वर्ष के अवसर पर वन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वर्णिम वाटिकाएं विकसित की जा रही हैं. राज्य के विभिन्न भागों में 34 स्वर्णिम वाटिकाएं तैयार की जा चुकी हैं. इस वर्ष 3500 हेक्टेयर क्षेत्र को लैंटाना से मुक्त कर वहां पौधारोपण की योजना भी तैयार की गई है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य स्तरीय वनमहोत्सव के मौके पर वन्य जीव और वनों की सुरक्षा, पौधरोपण में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए डीएफओ नीरज कुमार, कुणाल, सुशील कुमार, एसएस कश्यप, आरओ सन्दीप कुमार, वनिष ठाकुर, तोता राम, डिप्टी रेंजर गणपत, राजेश, फारेस्ट गार्ड संतोष, तोयड कांत, ओमप्रकाश, वीरेंद्र, मुनीश, अनन्त राम, राजेश, राकेश, बलजीत कौर, विलेज फारेस्ट कमेटी जॉली, कुल्लू व नौशेरा समेत मानव सेवा संगठन, वन मंडल ठियोग को सम्मानित किया. इस महोत्सव में सीएम जयराम ठाकुर के साथ वन मंत्री राकेश पठानिया, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व एमएलए आनी किशोरी लाल सागर भी इस दौरान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: यौन शोषण के आरोपी शिक्षकों पर गिरेगी गाज, CM जयराम ठाकुर ने तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट