ETV Bharat / city

उपचुनाव: झूठ की राजनीति कर रहे कांग्रेस के नेता- CM जयराम

मंडी लोकसभा चुनावों को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने में लगे हुए हैं. वहीं, एक दूसरे राजनीतिक दल की कमियों को भी जनता के बीच गिनाया जा रहा है. मणिकर्ण घाटी के शाट पहुंच सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता झूठ का सहारा ले रहे हैं.

cm-jairam-thakur-addresses-public-meeting-in-manikarn-valley-of-kullu
फोटो.
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:05 PM IST

कुल्लू: मंडी लोकसभा चुनावों में एक दूसरों पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. जिले की मणिकर्ण घाटी के शाट पहुंचे प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने भी कांग्रेस के नेताओं पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने पहले मणिकर्ण घाटी के शाट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस के नेता झूठ का सहारा ले रहे हैं जबकि विधानसभा के भीतर भी वे झूठे आरोप सरकार पर लगाते रहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है और वह इस बात को समझती है कि कांग्रेस के नेताओं के बयान पर कितनी सच्चाई है.

महंगाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज महंगाई पूरे विश्व के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण है और बीजेपी भी चाहती है कि जल्द से जल्द जनता को महंगाई से राहत मिले. कोरोना संकट ने आज देश को इस कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है, लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों के चलते जल्द ही जनता को महंगाई से राहत मिलेगी.

वीडियो.

कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि हिमाचल को अगर कोरोना वेक्सीन खरीद कर लगानी पड़ती तो उसमें करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते, लेकिन केंद्र सरकार की जन हितैषी नीतियों के कारण आज जन-जन तक यह व्यक्ति को वैक्सीन फ्री में मिल रही है. हिमाचल के दुर्गम इलाकों में भी प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वैक्सीन पहुंचा रहा है और जल्द ही प्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पैतृक गांव में नम आंखों से दी गई ARMY जवान अमित कुमार को अंतिम विदाई, लोगों का उमड़ा हुजूम

कुल्लू: मंडी लोकसभा चुनावों में एक दूसरों पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. जिले की मणिकर्ण घाटी के शाट पहुंचे प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने भी कांग्रेस के नेताओं पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने पहले मणिकर्ण घाटी के शाट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस के नेता झूठ का सहारा ले रहे हैं जबकि विधानसभा के भीतर भी वे झूठे आरोप सरकार पर लगाते रहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है और वह इस बात को समझती है कि कांग्रेस के नेताओं के बयान पर कितनी सच्चाई है.

महंगाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज महंगाई पूरे विश्व के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण है और बीजेपी भी चाहती है कि जल्द से जल्द जनता को महंगाई से राहत मिले. कोरोना संकट ने आज देश को इस कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है, लेकिन केंद्र सरकार की नीतियों के चलते जल्द ही जनता को महंगाई से राहत मिलेगी.

वीडियो.

कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि हिमाचल को अगर कोरोना वेक्सीन खरीद कर लगानी पड़ती तो उसमें करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते, लेकिन केंद्र सरकार की जन हितैषी नीतियों के कारण आज जन-जन तक यह व्यक्ति को वैक्सीन फ्री में मिल रही है. हिमाचल के दुर्गम इलाकों में भी प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वैक्सीन पहुंचा रहा है और जल्द ही प्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पैतृक गांव में नम आंखों से दी गई ARMY जवान अमित कुमार को अंतिम विदाई, लोगों का उमड़ा हुजूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.