कुल्लू: देशभर में जहां किसानों के आंदोलन के समर्थन में भारत बंद का आह्वान किया गया है, वहीं जिला कुल्लू में भी सीटू ने किसानों का समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार को भी चेतावनी दी कि अगर जल्द ही किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो वह भी दिल्ली में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.
भारत बंद को सीटू का समर्थन
सीटू के कार्यकर्ताओं के द्वारा ढालपुर में रोष रैली निकाली गई. सीटू के राज्य महासचिव होतम सोंखला का कहना है कि इतने लंबे समय से किसान दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की सरकार सोई हुई है. किसानों का ध्यान बांटने में लगी हुई है. किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार साफ तौर पर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करें.
किसानों के समर्थन में सीटू का प्रदर्शन
होतम सोंखला का कहना है कि जिला कुल्लू में भी पिछले कई समय से किसानों के समर्थन में सीटू प्रदर्शन कर रही है. अगर कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया तो सीटू के सदस्य भी दिल्ली में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे. अगर यह तीनों अध्यादेश ऐसे ही चलते रहे तो मजबूर किसानों को कृषि छोड़नी पड़ेगी.
गौर रहे कि ढालपुर में पिछले कुछ दिनों से सीटू के द्वारा भी किसानों के मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. वहीं, अब उन्होंने दिल्ली में भी धरना प्रदर्शन करने की बात कही है.