कुल्लूः केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली में रोष प्रदर्शन जारी है. वहीं, जिला कुल्लू में भी सीटू किसानों के समर्थन में उतर आई है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में सीटू के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया.
वहीं, डीसी कार्यालय के बाहर किसानों की समर्थन को लेकर नारेबाजी भी की गई. सीटू के कार्यकर्ताओं ने देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसानों के प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि देशभर के किसानों की मांगें जायज हैं. केंद्र सरकार को किसानों की मांगों को सुनना चाहिए.
किसानों की बात मानने की बजाय हो रहा बल प्रयोग
सीटू के प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को पास किया था तो उस समय से ही देश भर में जगह-जगह किसान विरोध प्रदर्शन में उतर आए थे, लेकिन अब वह केंद्र सरकार के विरोध में दिल्ली में धरने पर डटे हुए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार किसानों की बात मानने की बजाय उन पर पुलिस बल का प्रयोग कर रही है, जो गलत है.
किसानों की पूरी की जाए मांग
राजेश ठाकुर का कहना है कि कृषि कानूनों में किसानों के हितों की बात ना कर बड़े उद्योगपतियों को केंद्र सरकार द्वारा फायदा पहुंचाया जा रहा है, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं. देश का किसान अगर ऐसे ही विरोध करता रहा और सरकार उनकी बात ना सुनती रही तो सीटों के द्वारा देशभर में व्यापक स्तर पर रोष प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा.
गौर रहे कि कृषि विधेयक के विरोध में कुल्लू में भी कई संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था और केंद्र सरकार से कृषि विधेयक में बदलाव की मांग रखी थी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल किसान सभा का प्रदर्शन, कृषि कानूनों को वापस लेने की उठाई मांग
ये भी पढ़ें- इंजन घर को कंटेनमेंट जोन बनाने पर नाराजगी, लोगों ने फैसले पर उठाए सवाल